Edited By Isha, Updated: 04 Apr, 2025 11:23 AM

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी से संबंद्ध परीक्षा केंद्र सर्वोदय.व.मा.वि., डिढारा तावडू-10(बी-1) पर 26 मार्च, 2025 को परीक्षा की पवित्रता भंग होने के कारण रद्द हुई सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) हिन्दी विषय की पुन: परीक्षा का
भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी से संबंद्ध परीक्षा केंद्र सर्वोदय.व.मा.वि., डिढारा तावडू-10(बी-1) पर 26 मार्च, 2025 को परीक्षा की पवित्रता भंग होने के कारण रद्द हुई सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) हिन्दी विषय की पुन: परीक्षा का आयोजन 5 अप्रैल को परीक्षा केन्द्र रा.व.मा.वि., फिरोजपुर नमक, नुह-15(बी-1) पर दोपहर 12:30 से सायं 03:30 बजे तक करवाया जाएगा।
12:30 बजे से सायं 03:30 बजे तक होगा पेपर
बोर्ड के प्रवक्ता ने बताया कि इस केंद्र पर एम.एस.डी.व.मा.वि., तावडू, मेवात पब्लिक.व.मा.वि., खोरी कलां, रा.क.व.मा.वि., तावडू एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, तावडू के 216 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए थे। उन्होंने आगे बताया कि पुन: परीक्षा बारे सम्बन्धित विद्यालय मुखियाओं को ई-मेल व दूरभाष के माध्यम से भी सूचित कर दिया गया है। परीक्षाओं का समय दोपहर 12:30 बजे से सायं 03:30 बजे तक रहेगा।
परीक्षार्थियों को परीक्षा से 30 मिनट पूर्व अर्थात 12:00 बजे केन्द्र पर पहुँचना होगा। इसके पश्चात् परीक्षार्थियों का केन्द्र में प्रवेश वर्जित रहेगा। परीक्षार्थियों को यह भी सुनिश्चित करना होगा कि उनके आस-पास कोई आपत्तिजनक सामग्री तो नहीं है। उन्होंने बताया कि जिन परीक्षार्थियों की परीक्षाएं रद्द हुई हैं, ऐसे परीक्षार्थी शिक्षा बोर्ड द्वारा पूर्व में जारी किए गए अनुक्रमांक अनुसार ही निर्धारित तिथि व समय पर परीक्षा केन्द्र पर पहुंचना सुनिश्चित करें।
सभी नियमित परीक्षार्थी विद्यालय वर्दी में व विद्यालय आई.डी. कार्ड/मूल आधार कार्ड सहित परीक्षा केन्द्र पर आयेगें। सभी संबंधित प्रधानाचार्य/मुख्याध्यापक समय रहते अपने विद्यालय के संबंधित परीक्षार्थियों को परीक्षा के आयोजन बारे सूचित करते हुए परीक्षा दिलवाना सुनिश्चित करें।