Edited By Manisha rana, Updated: 15 Dec, 2024 10:05 AM
हरियाणा के फरीदाबाद में आयोजित होने वाले मशहूर मेले की तारीख आ गयी है। अगले साल सूरजकुंड मेला 7 फरवरी से शुरू होकर 23 फरवरी को समाप्त होगा। मेले की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
फरीदाबाद : हरियाणा के फरीदाबाद में आयोजित होने वाले मशहूर मेले की तारीख आ गयी है। अगले साल सूरजकुंड मेला 7 फरवरी से शुरू होकर 23 फरवरी को समाप्त होगा। मेले की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
टूरिस्ट्स के लिए इस बार टिकट की खास सुविधा
टूरिस्ट्स के लिए इस बार टिकट की खास सुविधा दी गयी है। इसकी टिकट अब मेट्रो स्टेशन पर भी दी जाएगी। इसके अलावा दिल्ली सारथी मोबाइल ऐप से भी इन्हें खरीदा जा सकेगा। शुक्रवार को इस बारे में हरियाणा पर्यटन निगम और DMRC के साथ MOU पर हस्ताक्षर किए गए। मेले की शुरुआत से 10 दिन पहले ही मोबाइल ऐप से टिकट खरीदे जा सकेंगे। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन मेले के गेट पर अलग से टिकट काउंटर भी लगाएगा।
पर्यटन विभाग ने कसी कमर
अबकी बार मेले को पूरी तरह से भव्य बनाने की तैयारी की गई है। इसे पूरी तरह से डिजिटलाइज्ड किया जाएगा। पर्यटन निगम ने भी इसके लिए कमर कस ली है। शहर के अतिरिक्त, उपायुक्त सह- जिला नागरिक संसाधन सूचना अधिकारी साहिल गुप्ता को मेला प्रशासक की जिम्मेदारी दी गई है। दिल्ली मेट्रो रेलवे से हुए समझौते के तहत मेट्रो के अंदर, स्टेशन पर मेले को लेकर अनाउंसमेंट की जाएगी। साथ ही पैसेंजर इनफॉरमेशन डिस्प्ले सिस्टम पर स्क्रोलिंग संदेश भी फ्लैश किया जाएगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)