Edited By Manisha rana, Updated: 11 Dec, 2024 10:28 AM
हरियाणा प्रदेश के जो युवा जॉब करने के इच्छुक हैं, उनके लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। अमेरिका हरियाणा में बड़े पैमाने पर निवेश करने की इच्छा व्यक्त कर रहा है।
हरियाणा डेस्क : हरियाणा प्रदेश के जो युवा जॉब करने के इच्छुक हैं, उनके लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। अमेरिका हरियाणा में बड़े पैमाने पर निवेश करने की इच्छा व्यक्त कर रहा है। अमेरिका राज्य में इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर के लिए चिह्नित की गई 2988 एकड़ भूमि में निवेश कने का इच्छुक है। मुख्यमंत्री हरियाणा भवन में अमेरिकी राजदूत के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर करेंगे। इसके बाद अमेरिकी कंपनियां हिसार में निवेश करेंगी और इससे रोजगार मिलने में बढ़ोतरी होगी।
दरअसल केंद्र और राज्य सरकार हरियाणा में बड़े पैमाने पर औद्योगिक गतिविधियां शुरू करने की योजना बना रही है। इसके लिए हिसार एयरपोर्ट से लगती 1605 एकड़ भूमि में एकीकृत विनिर्माण क्लस्टर बनाने की योजना तैयार की गई है। इससे यहां बड़ी कंपनियों द्वारा निवेश किया जाएगा, जिससे न केवल इंडस्ट्रियल एक्टिविटीज में बढ़ोतरी होगी, बल्कि हरियाणा के युवाओं के लिए भी रोजगार के अवसर उत्पन्न होंगे। हरियाणा सरकार का दावा है कि इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर बनने से 1 लाख से ज्यादा रोजगार अवसर सृजित होंगे।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)