Golden Opportunity for youth: युवाओं के लिए सुनहरा अवसर, इस योजना से सीखें और पैसे भी कमाएं

Edited By Isha, Updated: 23 Feb, 2025 02:30 PM

golden opportunity for youth learn from this scheme and earn money too

केंद्र की मोदी सरकार की ‘पीएम इंटर्नशिप’ योजना के साथ युवाओं को जोड़ने के लिए राज्य की नायब सरकार ने विशेष प्लानिंग की है। युवाओं को सीखने के साथ-साथ कमाई का मौका देने वाली यह योजना युवाओं

चंडीगढ़: केंद्र की मोदी सरकार की ‘पीएम इंटर्नशिप’ योजना के साथ युवाओं को जोड़ने के लिए राज्य की नायब सरकार ने विशेष प्लानिंग की है। युवाओं को सीखने के साथ-साथ कमाई का मौका देने वाली यह योजना युवाओं को रोजगार मुहैया करवाने के लिए बनाई है। इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। प्राइवेट कंपनियों में युवाओं को इंटर्नशिप करने का मौका मिलेगा। पांच हजार रुपये मासिक कंपनियां और 6 हजार रुपये केंद्र की ओर से योजना के तहत दिए जाएंगे।

विभिन्न कंपनियों में युवाओं को एक साल इंटर्नशिप करने का अवसर मिलेगा। इस दौरान कुछ युवा ऐसे होंगे, जो संबंधित कंपनियों में ही विभिन्न पदों पर एडजस्ट हो जाएंगे। एक साल के अनुभव के बाद युवाओं को दूसरी कंपनियों में काम करने के रास्ते भी खुल जाएंगे। केंद्रीय बजट में 2024-25 के इस योजना का ऐलान हुआ था। विगत दिवस केंद्रीय कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय की अतिरिक्त सचिव अनुराधा ठाकुर ने चंडीगढ़ में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक भी की।


अनुराधा ठाकुर ने अधिकारियों को इस योजना की बारीकियों के बारे में समझाया ताकि प्रदेश के अधिक से अधिक युवा इस योजना का लाभ उठा सकें। इस दौरान युवा सशक्तिकरण एवं उद्यमिता विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव विजेंद्र कुमार, तकनीकी शिक्षा विभाग के महानिदेशक प्रभजोत सिंह, कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के निदेशक कैप्टन मनोज कुमार तथा उच्चतर शिक्षा विभाग के निदेशक राहुल हुड्डा सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

केंद्र सरकार ने देशभर के 500 बड़े औद्योगिक घरानों एवं कंपनियों में एक करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप करवाने का लक्ष्य रखा है। एक साल की इंटर्नशिप अवधि के दौरान कंपनी द्वारा 5 हजार रुपये मासिक स्टाइफंड दिया जाएगा। वहीं छह हजार रुपये केंद्र सरकार देगी। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए केंद्रीय मंत्रायल ने पोर्टल लांच किया है। इतना ही नहीं, इस पोर्टल पर युवा ही नहीं बल्कि वे कंपनियां भी रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगी, जो युवाओं को इंटर्नशिप करवाने की इच्छुक हैं।

यह तय की गई हैं शर्तें
इस योजना में 21 से 24 वर्ष आयु वर्ग के युवा ही भाग ले सकेंगे।10वीं व 12वीं पास के अलावा आईटीआई, पॉलिटेक्निक डिप्लोमा, इंजीनियरिंग, बीए, बीएससी आदि स्नातक योग्यता रखने वाले युवा भी आवेदन करके योजना में शामिल हो सकेंगे। 12 मार्च तक रजिस्ट्रेशन होगा। बड़ी कंपनियों में सफलतापूर्वक इंटर्नशिप करने के बाद उसी कंपनी में प्लेसमेंट की संभावना भी होगी और दूसरी कंपनियों में काम मिलने की उम्मीद भी बढ़ जाएगी।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!