गोहाना पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, अवैध शराब के साथ दो आरोपी काबू
Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 16 Mar, 2023 03:47 PM

गोहाना पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। चेकिंग के दौरान अवैध शराब के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
गोहाना(सुनील): गोहाना पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। चेकिंग के दौरान अवैध शराब के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान मुंडलाना गांव के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों पर मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।
इस मामले की जानकारी देते हुए सदर थाना के एसएचओ वजीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने बढ़ती चोरी व आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए शहर गांव में नाके लगाकर गाड़ियों की चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान गोहाना के खरखोदा रोड पर गांव कटवाल के पास पुलिस चेकिंग के दौरान रोहतक की तरफ से आ रही ब्लेक स्कॉपियों गाड़ी को चेक किया गया तो गाड़ी शराब से भरी हुई थी। वहीं चालक से बिल या परमिट मांगा गया तो वह कुछ भी दिखा नहीं पाए। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गाड़ी को कब्जे में ले लिया। इस दौरान 25 पेटी शराब बरामद हुई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जिसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)