‘भव्य बिश्नोई को टिकट देना परिवारवाद नहीं तो और क्या है, बीजेपी इसका जवाब दे’ : योगेश्वर शर्मा

Edited By Gourav Chouhan, Updated: 09 Oct, 2022 03:20 PM

giving ticket to bhavya bishnoi in adampur is familyism   yogeshwar sharma

उन्होंने सुनीता दुग्गल के बयान पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा दोगली भाषा का प्रयोग करती है। बीजेपी के लिए परिवारवाद की परिभाषा विपक्ष के लिए और अपने लिए अलग-अलग क्यों है।

चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी): आदमपुर उपचुनाव के लिए बीजेपी द्वारा पूर्व विधायक कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य को उम्मीदवार बनाने को परिवारवाद के दायरे से बाहर रखने के सुनीता दुग्गल के बयान पर आप नेता योगेश्वर शर्मा ने पलटवार किया है। उन्होंने सुनीता दुग्गल के बयान पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा दोगली भाषा का प्रयोग करती है। बीजेपी के लिए परिवारवाद की परिभाषा विपक्ष के लिए और अपने लिए अलग-अलग क्यों है।

 

योगेश्वर शर्मा ने कहा कि पहले आदमपुर से भजनलाल ने चुनाव लड़ा। इसके बाद कुलदीप बिश्नोई वहां से चार बार विधायक बने और अब भजनलाल के पोते भव्य भी यहां से चुनाव लड़ रहे हैं। एक ही परिवार दशकों से आदमपुर पर कब्जा किए हुए बैठा है। यह परिवारवाद नहीं है, तो और क्या। वहीं कांग्रेस के उम्मीदवार के नाम की घोषणा अभी तक ना होने पर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस लगभग खत्म हो चुकी है। उन्होंने कहा कि या तो अब कांग्रेस उम्मीदवार जीतते नहीं है और अगर जीत भी जाते हैं तो फिर दूसरी पार्टी के हाथों बिक जाते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कुलदीप बिश्नोई ने भी भाजपा से हाथ मिला लिया है। शर्मा ने कहा कि बिश्नोई ने आदमपुर की जनता के साथ धोखा किया है।

 

योगेश्वर शर्मा ने हुड्डा पर तंज कसते हुए कहा कि भले ही आदमपुर पहले कांग्रेस का गढ़ रह चुका हो, लेकिन अब आम आदमी पार्टी का उम्मीदवार भारी मतों से यहां जीत दर्ज करेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का गढ़ होते हुए भी आदमपुर में विकास का कोई काम नहीं हो पाया है। ना आदमपुर में सड़कें बनी हैं और ना ही स्कूल। उन्होंने कहा कि इस बार कांग्रेस का अहंकार जरूर टूटेगा।

 

योगेश्वर शर्मा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान खुद आदमपुर में चुनाव प्रचार करने के लिए पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि आदमपुर का चुनाव आम आदमी पार्टी के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि यहीं से 2024 की राह निकलेगी। कुलदीप बिश्नोई पर तंज कसते हुए योगेश्वर शर्मा ने कहा कि 24 साल से वहां का विधायक रहने पर भी कुलदीप बिश्नोई ने कोई काम नहीं किया। कुलदीप बिश्नोई ने 200 करोड़ के ईडी के केस के डर से भाजपा में शामिल होकर हलके की जनता को धोखा दिया है।

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!