Edited By Yakeen Kumar, Updated: 20 Mar, 2025 09:50 PM

कैथल के एक गांव में सैर पर निकली युवती की संदिग्ध परिस्तिथियों में मौत हो गई। सुबह जब ग्रामीण भैंसों को लेकर तालाब पर आए तो युवती का शव तालाब में तैरता मिला। ग्रामीणों ने तुरंत इसी सूचना पुलिस व परिजनों को दी।
कैथल : कैथल के चंदाना गांव में सैर पर निकली युवती की संदिग्ध परिस्तिथियों में मौत हो गई। सुबह जब ग्रामीण भैंसों को लेकर तालाब पर आए तो युवती का शव तालाब में तैरता मिला। ग्रामीणों ने तुरंत इसी सूचना पुलिस व परिजनों को दी। परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से युवती के शव को तालाब से बाहर निकाला। पुलिस ने युवती के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया।
जानकारी के अनुसार 23 वर्षीय युवती हर रोज की तरह आज भी सुबह सैर के लिए तालाब की ओर गई थी। सुबह जब पशुओं को पानी पिलाने आए ग्रामीणों ने तालाब में शव देखा तो दंग रह गए। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि युवती की पैर फिसलने की वजह से तालाब गिरी होगी, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक युवती ITI करने के बाद घर ही रह रही थी। परिवार में उसके अलावा एक भाई और एक बहन भी हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)