Edited By Manisha rana, Updated: 22 Dec, 2025 02:15 PM

कैथल से खबर सामने आई है जहां रविवार को गांव नैना के पास महिला श्रद्धालुओं से भरी ट्राली पलट गई। ट्राली में लगभग 20 से 25 महिलाएं सवार थी।
कैथल (जयपाल रसूलपुर) : कैथल से खबर सामने आई है जहां रविवार को गांव नैना के पास महिला श्रद्धालुओं से भरी ट्राली पलट गई। ट्राली में लगभग 20 से 25 महिलाएं सवार थी। ट्राली पलटते ही महिलाओं में चीख पुकार मच गई और आनन-फानन में आस-पास के लोगों और एंबुलेंस के माध्यम से घायलों को नागरिक व निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहीं इस हादसे में मूंदडी गांव की 35 वर्षीय महिला पूनम की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसकी गोद में बैठे लगभग 8 वर्षीय बच्चे को गंभीर चोटें आई है जिसको ईलाज के रेफर कर दिया गया।
हादसे में घायल लगभग डेढ़ दर्जन महिलाओं का इलाज नागरिक अस्पताल और निजी अस्पताल में चल रहा है। जब महिलाओं से हादसे का कारण पूछा तो महिलाएं बोली कि ट्रैक्टर चालक तेज रफ्तार से ट्रैक्टर चला रहा, जिसको महिलाओं ने कई बार आराम से चलाने के लिए भी बोला। नैना मायोली के पास ट्रैक्टर ट्राली पलट गई। वहीं ट्राली पलटने का कारण ट्राली की हुक टूटना भी बताया जा रहा है। बता दें कि जहां महिलाएं आश्रम में सेवा करने गई थी, वहां 23 दिसंबर को मुख्यमंत्री नायब सैनी भी जगतगुरू ब्रह्मानंद जी की जयंती में शिरकत करेंगे।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)