जल्द बदल सकती हैं थाना सदर पानीपत की भौगोलिक सीमाएं, गृह सचिव ,गृह मंत्री के पास भेजा प्रस्ताव

Edited By Isha, Updated: 06 Jun, 2021 03:07 PM

geographical boundaries of police station sadar panipat may change soon

जल्द ही पानीपत थाना सदर का नाम, स्थान और क्षेत्राधिकार बदल सकता है। थाना की सीमाएं भौगोलिक रूप से बदलने को लेकर पानीपत के पुलिस अधिकारियों द्वारा एक प्रस्ताव गृह सचिव हरियाणा के पास भेजा गया

चंडीगढ़( चंद्रशेखर धरणी) : जल्द ही पानीपत थाना सदर का नाम, स्थान और क्षेत्राधिकार बदल सकता है। थाना की सीमाएं भौगोलिक रूप से बदलने को लेकर पानीपत के पुलिस अधिकारियों द्वारा एक प्रस्ताव गृह सचिव हरियाणा के पास भेजा गया है। जो कि गृह सचिव के माध्यम से गृहमंत्री अनिल विज व मुख्यमंत्री मनोहर लाल तक भेजा जाएगा। अगर स्वीकृति मिलती है तो पानीपत सदर थाना का नाम रिफाइनरी पानीपत थाना हो जाएगा तथा इस थाना को रिफाइनरी के ही आसपास शिफ्ट किया जाएगा। इसके क्षेत्राधिकार में गांव ददलाना, सिंहपुरा, ठिठाना, न्यू बोहली, रेयर कला, धर्मगढ़, रिफाइनरी, रिफाइनरी टाउनशिप व नेफता प्लांट शामिल हो जाएंगे। बोहली चौकी जो इस वक्त थाना मतलोडा का हिस्सा है। वह भी रिफायनरी पानीपत थाना के क्षेत्राधिकार में शामिल हो जाएगी।

इस पर स्वीकृति मिलेगी या नहीं, यह तो भविष्य के गर्भ में ही है। लेकिन अगर सब स्वीकृति मिली तो कहीं-न-कहीं रिफाइनरी के आसपास आए दिन होने वाली अपराधिक व रिफाइनरी को चूना लगाने वाली चोरी की घटनाओं पर काफी हद तक लगाम लग जाएगी। बता दें कि अधिकारियों द्वारा यह कदम प्रतिमाह मिलने वाली इस प्रकार की सैकड़ों शिकायतों के मद्देनजर उठाया गया है। इसीलिए इसकी प्रस्तावना भेजी गई है। रोजाना तेल टैंकरों द्वारा कच्चे व पक्के तेल की चोरी व कालाबाजारी को देखते हुए पानीपत पुलिस इस क्षेत्र में विशेष नजर रखना चाहती है। पिछले कई वर्षों से रिफाइनरी के आसपास बने ढाबों पर यह तेल का काला खेल चल रहा है। तेल टैंकरों के ड्राइवरों से मिलीभगत कर सैकड़ों लीटर तेल चोरी किया जाता है। जिसके चलते रिफाइनरी व पेट्रोल पंप संचालकों को मोटा चूना लगता है। हाल ही में कई इस प्रकार के मामले पानीपत पुलिस द्वारा पकड़े भी गए हैं।

बता दें कि कांग्रेस सरकार के दौरान एसटीएफ टीम द्वारा भी इस क्षेत्र में बड़े स्तर पर कार्रवाई की गई थी। पुलिस अधिकारियों के हाथ मोटे सरगनाओ तक भी पहुंचे थे। इसमें कई फैक्ट्रियों पर भी छापा मारा गया था। वहीं कुछ ही समय पहले एलएनटी के रीजनल कंस्ट्रक्शन मैनेजर और एचआर ऑफिसर के बदमाशों द्वारा अपहरण की घटना के बाद से पुलिस काफी सतर्क है और आला अधिकारी इस क्षेत्र पर खुद नजर बनाए हुए हैं। अपहरण की इस घटना में पुलिस ने 8 अपराधियों को 3 लाइसेंसी रिवाल्वरों समेत काबू किया था। यह अपराधिक घटना राठी गैंग द्वारा रिफाइनरी में गाड़ी लगवाने, हर महीने एक लाख की मंथली देने व अपने गुर्गे को रिफाइनरी में नौकरी लगवाने के लिए अंजाम दी गई थी।

यह गैंग न केवल रिफाइनरी के अधिकारियों पर दबाव बनाना चाहता था बल्कि तेल के काम में अपना वर्चस्व कायम करना चाहता था। ताकि मोटी कमाई की जा सके। लेकिन  पुलिस के मुस्तैदी के कारण यह अपराधी धरे गए। इस क्षेत्र में अधिकतर दखल केवल बोहली चौकी का रहता है चर्चा है कि बोहली चौकी पानीपत के पुलिसकर्मियों की हमेशा पहली पसंद रहती है। चर्चा तो यहां तक है कि इस चौकी में स्थानांतरण के लिए अधिकारियों का चहेता और लाडला होने की पात्रता अनिवार्य होती है। अपहरण की इस बड़ी घटना के बाद अब आलाधिकारी इस क्षेत्र में थाना बनवाने की कोशिश में हैं। अगर उनका प्रयास सफल हुआ तो इस अपराधिक घटनाओं पर काफी हद तक लगाम लग जाएगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!