Edited By Deepak Kumar, Updated: 24 Jul, 2025 03:24 PM

फतेहाबाद जिला परिषद की चेयरपर्सन सुमन खिचड़ के खिलाफ आज 12 पार्षद एकजुट होकर फतेहाबाद की डीसी मनदीप कौर के पास पहुंचे। उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने को लेकर पार्षदों के द्वारा डीसी को मांग पत्र सौंपा गया।
फतेहाबाद (रमेश भट्ट) : जिला परिषद की चेयरपर्सन सुमन खिचड़ के खिलाफ आज 12 पार्षद एकजुट होकर फतेहाबाद की डीसी मनदीप कौर के पास पहुंचे। उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने को लेकर पार्षदों के द्वारा डीसी को मांग पत्र सौंपा गया। पार्षदों का कहना था की चेयरपर्सन इलाके में सही विकास नहीं करवा पा रही है। इसके चलते आम जनता के उलहाने उन्हें झेलने पढ़ते हैं। वह चाहते हैं कि अब चेयरपर्सन को बदल जाए और नया चौयरमेन बनाया जाए। ताकि इलाके का विकास तेज हो सके।
पार्षदों ने कहा कि वह चेयरपर्सन से इस संबंध में कई बार बात कर चुके हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। उनके इलाके के गांव में विकास कार्य रुके हुए हैं। पार्षदों ने बताया कि डीसी ने उन्हें आश्वासन दिया है कि सीटेट की परीक्षा खत्म होने के बाद तारीख की घोषणा की जाएगी। समय निर्धारित होने के बाद पार्षद चेयरपर्सन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर वोटिंग करेंगे।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)