Edited By Isha, Updated: 06 Feb, 2025 02:19 PM
![fraud of rs 18 lakh in the name of trading](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_1image_19_46_332125986cyberattack-ll.jpg)
हिसार साइबर थाना पुलिस ने शेयर मार्केट में ट्रेडिंग के नाम पर की गई 18 लाख रुपए की ठगी मामले में तीसरे आरोपी भोरे, गोपालगंज बिहार निवासी शमशाद अंसारी को निजामुद्दीन कॉलोनी भोपाल से गिरफ्तार किया गया है।
हिसार : हिसार साइबर थाना पुलिस ने शेयर मार्केट में ट्रेडिंग के नाम पर की गई 18 लाख रुपए की ठगी मामले में तीसरे आरोपी भोरे, गोपालगंज बिहार निवासी शमशाद अंसारी को निजामुद्दीन कॉलोनी भोपाल से गिरफ्तार किया गया है।
मामले में जांच अधिकारी एएसआई प्रदीप ने बताया कि उपरोक्त आरोपी ठगी के पैसे ट्रांसफर करवाने के लिए बैंक अकाउंट उपलब्ध करवाता है। इस मामले में पहले दो आरोपियों मुरादाबाद हाल फतेहाबाद निवासी सोनू और गोपालगंज हाल फरीदाबाद निवासी सुधीर यादव को गिरफ्तार किया जा चुका है। गौरतलब है कि हिसार साइबर थाना में NCCRP पोर्टल से 27 दिसंबर 2024 को शेयर बाजार में ट्रेडिंग के नाम पर एक इलेक्ट्रिकल दुकान संचालक से 18 लाख रुपए की ठगी होने के बारे में एक शिकायत प्राप्त हुई।
जिसमें शिकायतकर्ता ने बताया कि 8 नवंबर को 2024 को मेरे मोबाइल नंबर पर किसी ऐश्वर्य शास्त्री का फोन आया। उसने अपने आप को Geojit फाइनेंशियल कंपनी का एसेक्टिव बताया और व्हाट्सएप पर कम्पनी का CIN नंबर सहित सेबी स्टॉक ब्रोकर रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट दे कहा कि हम ट्रेडिंग का काम करते है और डिमेट/ट्रेडिंग अकाउंट खोलते है।
20 दिसंबर को शिकायकर्ता के पास एक लिंक भेजा और दस्तावेज ले उसका ट्रेडिंग अकाउंट खोल दिया। 21 दिसंबर को शिकायतकर्ता ने लिंक पर मिले ऐप से कस्टमर केयर नंबर पर अनिल नामक युवक से बात कर उसके द्वारा बताएंगे अकाउंट में 50 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए। इस तरह आईपीओ खरीदने, ट्रेडिंग के नाम पर अलग अलग तारीख पर शिकायतकर्ता ने पैसे ट्रांसफर किए।
13 दिसंबर को ऐश्वर्य शास्त्री ने शिकायतकर्ता से कहा कि उसके ट्रेडिंग अकाउंट में 33 लाख 84 हजार रुपए है और उन्हें निकालने के लिए प्रॉफिट का 20 प्रतिशत जमा करवाने के लिए कहा। साथ ही पैसे निकालने के लिए टैक्स अलग अलग तारीख पर पैसे जमा करवाने लिए कहा। इस तरह शिकायतकर्ता से ट्रेडिंग, आईपीओ खरीदने, टैक्स और चार्ज के रूप में 18 लाख 105 रुपए की ठगी की गई। जांच अधिकारी एएसआई प्रदीप ने बताया कि पुलिस ने दी गई शिकायत पर हिसार साइबर थाना में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर इस मामले में अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।