Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 30 Nov, 2023 08:47 PM

बिजली कनेक्शन काटने के नाम पर महिला से ठगी करने के मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चार आरोपियों को काबू कर लिया है। सेक्टर-14 थाना पुलिस ने महिला की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए इन चारों आरोपियों को काबू किया है।
गुड़गांव, (ब्यूरो): बिजली कनेक्शन काटने के नाम पर महिला से ठगी करने के मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चार आरोपियों को काबू कर लिया है। सेक्टर-14 थाना पुलिस ने महिला की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए इन चारों आरोपियों को काबू किया है। आरोपियों की पहचान पंकज, मांगीलाल, अजय व सोमबीर के रूप मे हुई।
गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन के मुताबिक, पुलिस टीम द्वारा आरोपी पंकज व मांगीलाल दोनों मुनसरी हनुमान गढ़, राजस्थान के निवासी है। आरोपी सोमबीर निवासी गांव गढ़ी जिला हिसार व अजय निवासी गांव नियाना जिला हिसार का निवासी है। आरोपियों से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि पीड़ित से ठगी गई राशि आरोपी पंकज के बैंक खाता में ट्रांसफर हुई थी, जिसे इसने आरोपी मुंगीलाल को 4000 रुपए में बेच दिया था। आरोपी सोमबीर पेट्रोल पंप पर काम करता था इसने उन पैसो को पेट्रोल पंप पर स्वाइप करवाकर 1.5 प्रतिशत पर अपना कमीशन काट कर आरोपी अजय को बाकी कैश दे दिया था।
पुलिस जाँच मे यह भी सामने आया है कि आरोपी अजय अपने अन्य साथियो की मदद से लोगों के पास बिजली बिल ना भरने पर कनेक्शन कटने के नाम पर मैसेज भेजता है और बाद मे जब व्यक्ति मेसेज में दिए हुए मोबाईल नंबर पर फोन करता तो इसके साथी पेमेंट करने के नाम पर लिंक सेंड कर देते और लिंक पर क्लिक करने के बाद उनका बैंक अकाउंट हैक करके उनके बैंक खाते से पैसे निकलकर ठगी की वारदात को अंजाम देते।