आप उम्मीदवार ने निकाय चुनाव में मतदान दौरान ही छोड़ा मैदान, पार्टी ने किया निष्कासित

Edited By Isha, Updated: 19 Jun, 2022 05:12 PM

former mla from samalkha was expelled from the party by aap

समालखा से पूर्व विधायक भरत सिंह छोकर को आम आदमी पार्टी ने निष्कासित कर दिया है। बताया जा रहा है कि नगर पालिका समालखा के चुनाव में कांग्रेस समर्थित प्र

पानीपत(सचिन):  समालखा से पूर्व विधायक भरत सिंह छोकर को आम आदमी पार्टी ने निष्कासित कर दिया है। बताया जा रहा है कि आम आदमी पार्टी के चेयरमैन पद के उम्मीदवार भरत सिंह छौक्कर ने मतदान के बीच ही मैदान छोड़ दिया। साथ ही अपना समर्थन चेयरमैन पद के लिए मैदान में उतरे आजाद उम्मीदवार संजय बेनीवाल को दे दिया। वहीं, आम आदमी पार्टी ने भी एक्शन लेते हुए भरत सिंह छौक्कर को पार्टी विरोध गतिविधियों में संलिप्त बता तत्काल प्रभाव से निष्कासित कर दिया है।

PunjabKesari

इस दौरान छोकर ने कहा कि वह अपनी जीत के लिए इलेक्शन लड़ रहे थे ना कि हारने के लिए। उन्हें अपनी हार 12:00 बजे दिखाई देने लगी तो उन्होंने निर्दलीय चेयरमैन पद प्रत्याशी को समर्थन दे दिया। भरत सिंह छोकर ने कहा कि वह हलके के विधायक रह चुके हैं और अब चेयरमैन पद पर वह हार कर अपनी बेइज्जती नहीं करवाना चाहते थे, इसलिए उन्होंने पहले ही अपना समर्थन संजय बेनीवाल को दे दिया है। 

गौर रहे कि वर्ष 1996 में बसपा से राजनीति की शुरुआत करने वाले भरत सिंह छौक्कर ने बाद में कांग्रेस का झंडा उठा लिया। भूपेंद्र हुड्डा की बदौलत 2005 में टिकट मिला और चुनाव भी जीत गए। अगला चुनाव आते-आते उनके नंबर कट गए। 2009 में कांग्रेस ने संजय छोक्कर को टिकट दे दिया। इस बात से वह नाराज हो गए। उन्होंने पार्टी छोड़ दी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!