Edited By Mohammad Kumail, Updated: 24 Mar, 2023 04:29 PM

लोकसभा से राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने के बाद जहाँ देशभर में कांग्रेस इसका विरोध कर रही है तो वहीं हरियाणा के पूर्व मंत्री व पूर्व विधानसभा स्पीकर हरमोहिंदर सिंह चठ्ठा राहुल गांधी के समर्थन में उतर आए हैं...
यमुनानगर (सुमित ओबेरॉय) : लोकसभा से राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने के बाद जहाँ देशभर में कांग्रेस इसका विरोध कर रही है तो वहीं हरियाणा के पूर्व मंत्री व पूर्व विधानसभा स्पीकर हरमोहिंदर सिंह चट्ठा राहुल गांधी के समर्थन में उतर आए हैं। उन्होंने कहा कि वो शेर हैं। जहाँ तक कांग्रेस को झटका लगने की बात है झटका तो उसे लगता है जो नामर्द होता है। राहुल गांधी तो मर्द है और वो लड़ेगा। आज देश का लोकतंत्र खतरे में है और जरूरत है कि देश को बचाया जाए। अगर ऐसे ही चलता रहा तो देश पूरी तरह खत्म हो जाएगा। विरोध की भावना के साथ राजनीति की जा रही है। कांग्रेस हमेशा सच के साथ चली है और हम एक जुट हैं। फर्क तो पड़ता है लेकिन राहुल गांधी जिसकी उंगली पकड़ कर चलेगा वो आगे तक जाएगा।
बता दें कि 23 मार्च को सूरत कोर्ट ने मानहानि केस में दो साल की सजा सुनाई थी। जिसके बाद आज लोकसभा सचिवालय ने राहुल की सदस्यता रद्द कर दी है। राहुल गांधी वर्तमान में केरल के वायनाड से सांसद थे। राहुल की सदस्यता रद्द होने के बाद कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं में काफी रोष देखने को मिल रहा है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)