Bahadurgarh: दिल्ली पुलिस के पूर्व सब-इंस्पेक्टर ने की आत्महत्या, इस वजह से उठाया ये कदम

Edited By Manisha rana, Updated: 19 Mar, 2025 01:18 PM

former delhi police sub inspector commits suicide

बहादुरगढ़ में दिल्ली पुलिस के पूर्व सब इंस्पेक्टर ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

बहादुरगढ़ (प्रवीण धनखड़) : बहादुरगढ़ में दिल्ली पुलिस के पूर्व सब इंस्पेक्टर ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पूर्व सब इंस्पेक्टर ने अपने लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मारी है। आत्महत्या करने से पहले उसने मोबाइल पर एक वीडियो भी बनाई। जिसमें उसने अपनी मौत का जिम्मेदार अपनी पत्नी, बेटा, बेटी, ससुर और अपने साढू को ठहराया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू की गई। 

इस वजह से उठाया खौफनाक कदम 

दिल्ली पुलिस के पूर्व सब इंस्पेक्टर नरेंद्र छिकारा ने सुसाइड करने से पहले अपने मोबाइल पर एक वीडियो भी बनाई है। इतना ही नहीं उसने सुसाइड नोट भी छोड़ा है। जिसमें नरेंद्र ने अपनी मौत का जिम्मेदार अपनी पत्नी, बेटा, बेटी, ससुर और साढू को ठहराया है। इस वीडियो में नरेंद्र छिकारा ने बताया कि इसका एक बेटा और दो बेटियां हैं, जो सभी डॉक्टर हैं। बड़ी बेटी ने कुछ समय पहले इंटर कास्ट मैरिज कर ली थी। जिसका उसने विरोध भी किया था। तभी से उसका पूरा परिवार नरेंद्र से अलग रह रहा था। परिवार के अलग होने से नरेंद्र काफी तनाव में था। नरेंद्र की पत्नी ने उस पर एक धोखाधड़ी का भी केस कर रखा है। नरेंद्र अपनी वीडियो में बार-बार कहता हुआ दिखाई दे रहा है कि उसने परिवार के लिए कड़ी मेहनत की और काफी संपत्ति जुटाई। मगर परिवार ने उसे अकेला छोड़ दिया। ऐसे में वह आत्महत्या करने को मजबूर है।

परिवार से अलग रह रहा था नरेंद्र 

इंस्पेक्टर कृष्णकांत ने बताया कि उन्हें सुबह करीब 8:00 बजे के आसपास सूचना मिली थी कि सेक्टर 6 के मकान नंबर 1155 में रहने वाले दिल्ली पुलिस के एक पूर्व सब इंस्पेक्टर ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस मौके पर पहुंची और फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया। मृतक की पहचान मूल रूप से बामडोली गांव निवासी 54 वर्षीय नरेंद्र छिकारा के रूप में हुई है। नरेंद्र छिकारा पहले दिल्ली पुलिस में बतौर सब इंस्पेक्टर सेवाएं दे चुका है। काफी समय पहले उसने वीआरएस ले ली थी। वह अपने परिवार से अलग रह रहा था। सुबह के समय उसने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मारकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।

वहीं इंस्पेक्टर कृष्णकांत का कहना है कि पुलिस ने फोरेंसिक टीम के साथ मिलकर मौके से कई सबूत जुटाए हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए बहादुरगढ़ के सामान्य अस्पताल भिजवाया गया है। नरेंद्र के परिजनों के बयान के आधार पर मामले की जांच की जाएगी और एफआईआर दर्ज होने के बाद आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!