Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 05 Dec, 2023 06:53 PM

अरावली में अवैध रूप से कब्जा कर बैठे लोगों को खदेड़ने के लिए वन विभाग ने तोड़फोड़ अभियान चलाया। आज जब टीम मौके पर पहुंची तो यहां कब्जा कर बैठे लोगों ने टीम का विरोध कर दिया, लेकिन भारी पुलिस बल के कारण लोगों का विरोध न चल सका।
गुड़गांव, (ब्यूरो): अरावली में अवैध रूप से कब्जा कर बैठे लोगों को खदेड़ने के लिए वन विभाग ने तोड़फोड़ अभियान चलाया। आज जब टीम मौके पर पहुंची तो यहां कब्जा कर बैठे लोगों ने टीम का विरोध कर दिया, लेकिन भारी पुलिस बल के कारण लोगों का विरोध न चल सका। जिसके बाद टीम ने करीब 2 घंटे की कार्रवाई के बाद अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया। अब वन विभाग अतिक्रमण मुक्त कराई गई जमीन पर पोधे लगाएगा।
गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
दरअसल गांव कासन में अरावली की जमीन पर कुछ लोगों ने कब्जा किया हुआ था। यहां कब्जा करने वालों ने झुग्गियां बना ली थी और ये झुग्गियां 5 एकड़ में फैल गई थी। इसके साथ ही कुछ लोगों ने यह पक्के मकान भी बना लिए थे। जिस पर आज वन विभाग की टीम ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट और भारी पुलिस बल की मौजूदगी में यह कार्रवाई की है। बता दें कि पीएलपीए के तहत इस जमीन पर सेक्शन 4 और 6 लागू हैं जिसके तहत इस जमीन पर निर्माण करने पर पाबंदी है।
वर्जन-
अरावली क्षेत्र में निर्माण करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। अगर कोई अरावली में कब्जा करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है। कर्मवीर मलिक, वन राजिक अधिकारी