Edited By Isha, Updated: 06 Dec, 2025 05:22 PM

अंबाला में आपसी रंजिश में युवकों ने हमला कर पुलिस चौकी में खड़ी नऊ कार के शीशे तोड़ डाले और फरार हो गए। इस मामले में पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा कार तोड़ने वाले पीड़ित के ही गांव के रहने वाले है
अंबाला(अमन): अंबाला में आपसी रंजिश में युवकों ने हमला कर पुलिस चौकी में खड़ी नऊ कार के शीशे तोड़ डाले और फरार हो गए। इस मामले में पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा कार तोड़ने वाले पीड़ित के ही गांव के रहने वाले है। उन्होंने पहले रास्ते मे पीड़ित से मारपीट की जब वो शिकायत देने पुलिस के पास पहुंचा तो उन्होंने चौकी में ही कार में तोड़फोड़ कर डाली। पीड़ित अभी नयी कार एजेंसी से लेकर ही आया था।
लाठी व डंडों से लैस दो बदमाशों ने रंजिश के कारण एजेंसी से नई कार लेकर निकले युवक को पीटकर घायल कर दिया। जब वह अंबाला-दिल्ली हाईवे स्थित मोहड़ा चौकी में शिकायत देने पहुंचा तो आरोपी चौकी में ही पहुंच गए और चौकी परिसर में खड़ी युवक की नई कार तोड़ दी और मौके से भाग गए। पड़ाव थाना पुलिस ने भजन लाल की तहरीर पर हमलावर फडौली गांव निवासी जसविंदर व उसके साथी के खिलाफ FIR दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया ।बताया जा रहा है आरोपियों ने दिन में भी अपने साथियों संग मिलकर फडौली गांव निवासी भजन लाल से गाली गलौज और मारपीट की थी।
फडौली गांव निवासी भजन लाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि फडौली गांव निवासी जसविंदर व उसके साथी ने उनके भतीजे की कार रोककर गाली गलौज व मारपीट की थी। इस कारण आरोपी उनके परिवार के रंजिश रखे हुए था। शाम के समय वह अपनी नई कार वेन्यू खरीदकर एजेंसी से दुखेड़ी मोड की तरफ जा रहा था।
इस दौरान गांव के ही दो युवक ने अपनी कार आगे लगाकर उनका रास्ता रोक लिया। उनके उतरते ही आरोपियों ने गाली गलौज शुरू कर दी और थप्पड़ मारकर धमकाते हुए भाग गए। वह परिजनों के साथ शिकायत देने मोहड़ा पुलिस चौकी में पहुंचा। इस दौरान आरोपी भी हाथों में लाठी डंडे लेकर चौकी में पहुंच गए और वहां खड़ी कार के शीशे तोड़ दिए। फिलहाल पुलिस ने दो हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है।