कैथल में फूड सेफ्टी विभाग की बड़ी कार्रवाई: बीकानेर से चंडीगढ़ जा रही बस से 2000 KG नकली मावा जब्त

Edited By Deepak Kumar, Updated: 14 Oct, 2025 06:21 PM

food safety department seized 20 quintals of fake mawa from bus in kaithal

हरियाणा के कैथल जिले में फूड सेफ्टी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बीकानेर से चंडीगढ़ जा रही एक यात्री बस से 20 क्विंटल नकली मावा जब्त किया है। यह मावा बस के लगेज एरिया में छिपाकर ले जाया जा रहा था।

डेस्कः हरियाणा के कैथल जिले में फूड सेफ्टी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बीकानेर से चंडीगढ़ जा रही एक यात्री बस से 20 क्विंटल (लगभग 2000 किलोग्राम) नकली मावा जब्त किया है। यह मावा बस के लगेज एरिया में छिपाकर ले जाया जा रहा था। गुप्त सूचना के आधार पर फूड सेफ्टी विभाग के अधिकारियों ने देर रात हिसार की ओर से आ रही बस को तितरम मोड़ पर रोका। तलाशी के दौरान बस के नीचे बने सामान रखने वाले हिस्से से 100 टीन नकली मावा बरामद हुआ। इसे इतने गुप्त तरीके से छिपाया गया था कि यात्रियों को इसकी भनक तक नहीं लगी।

फूड सेफ्टी अधिकारियों ने जब बस ड्राइवर से मावे से संबंधित बिल और लाइसेंस मांगा, तो वह कोई भी वैध दस्तावेज पेश नहीं कर सका। इससे यह स्पष्ट हो गया कि मावे की यह खेप अवैध रूप से ले जाई जा रही थी।

बीकानेर से चंडीगढ़ जा रहा था मावाः ड्राइवर 

जांच के दौरान बस ड्राइवर रामरतन ने बताया कि वह यह मावा बीकानेर से लेकर निकला था और इसे चंडीगढ़ पहुंचाना था। उसने यह भी बताया कि उसे मावे की डिलीवरी से संबंधित जानकारी सिर्फ एक मोबाइल नंबर के जरिए दी गई थी और वह पार्टी का नाम नहीं जानता। ड्राइवर ने यह स्वीकार किया कि 100 टीन में से कुछ हिसार में पहले ही उतारे जा चुके थे, जबकि बाकी कैथल, कुरुक्षेत्र और अंबाला में उतारे जाने थे।

कई जिलों में सप्लाई की थी तैयारी

फूड सेफ्टी अधिकारी डॉ. पवन चहल ने बताया कि विभाग को सूचना मिली थी कि बीकानेर से नकली मावा हरियाणा के कई जिलों में भेजा जा रहा है। इनमें कैथल, कुरुक्षेत्र, हिसार और अंबाला प्रमुख थे। इसी सूचना के आधार पर तितरम मोड़ पर नाका लगाकर बस को रोका गया।

मौके पर ही नकली मावा नष्ट, सैंपल जांच के लिए भेजे

प्रारंभिक जांच में मावा पूरी तरह नकली पाया गया, जिसके बाद फूड सेफ्टी विभाग ने उसे मौके पर ही नष्ट कर दिया। साथ ही सैंपल लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिए गए हैं ताकि मिलावट के प्रकार की पुष्टि की जा सके। पुलिस को बुलाकर ड्राइवर रामरतन और कंडक्टर को हिरासत में ले लिया गया है। बस को भी थाने भेज दिया गया है। डॉ. चहल ने बताया कि त्योहारी सीजन में मिलावटी खाद्य पदार्थों की रोकथाम के लिए विभाग की कार्रवाई जारी रहेगी। इस कार्रवाई के माध्यम से मिलावटखोरों को कड़ा संदेश दिया गया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!