Edited By Isha, Updated: 20 Dec, 2025 06:13 PM

हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले में एक निजी कंपनी मेटा-एफ प्राइवेट लिमिटेड द्वारा बड़े पैमाने पर ठगी का मामला सामने आया है। आरोप है कि कंपनी ऑनर्स ने दिल्ली के एक प्रॉपर्टी डीलर को हर माह 4 से 5 प्रतिशत ब्या
कुरुक्षेत्र (कपिल शर्मा): हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले में एक निजी कंपनी मेटा-एफ प्राइवेट लिमिटेड द्वारा बड़े पैमाने पर ठगी का मामला सामने आया है। आरोप है कि कंपनी ऑनर्स ने दिल्ली के एक प्रॉपर्टी डीलर को हर माह 4 से 5 प्रतिशत ब्याज का लालच देकर 27 लाख रुपये हड़प लिए। इतना ही नहीं, पीड़ित के माध्यम से उसके रिश्तेदारों और दोस्तों से भी करीब तीन करोड़ रुपये निवेश करवाए गए।
पीड़ित सुशील गोयल निवासी विजय विहार, नई दिल्ली ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वर्ष 2023 में उसके साढ़ू के माध्यम से उसकी मुलाकात कंपनी ऑनर्स रामशरण भारद्वाज और गौरव राणा से करवाई गई थी। दोनों ने प्रॉपर्टी निवेश, शेयर मार्केट, ब्रोकरेज, क्रिप्टो ट्रेडिंग, कंस्ट्रक्शन और माइनिंग जैसे कारोबार में निवेश पर मोटा मुनाफा दिलाने का दावा किया। आरोपियों ने आश्वासन दिया कि निवेश पर हर महीने 4 से 5 प्रतिशत ब्याज मिलेगा और 48 महीनों में मूल राशि सुरक्षित रूप से लौटा दी जाएगी।
आरोप है कि भरोसा करके पीड़ित ने अपनी पत्नी, मां, बेटी और स्वयं की बचत से कुल 27 लाख रुपये नकद व बैंक के जरिए ट्रांसफर किए शुरुआत में कुछ समय तक ब्याज दिया गया। इसी भरोसे पर उन्होंने अपने जानकार अजय जैन, नीता जैन, राजेश जैन, विजय जैन,संतोष गोयल, आंसू बंसल, कमल बंसल, अंकित आदि के भी लगभग 3 करोड़ रुपए निवेश करवा दिए लेकिन जून 2024 के बाद आरोपी बहाने बनाने लगे। जब पीड़ित ने अपनी मूल राशि वापस मांगी तो आरोपी टालमटोल करने लगे और बाद में फोन बंद कर लिए।
पीड़ित का आरोप है कि कंपनी के दस्तावेजों की जांच करने पर वे फर्जी निकले। आरोपियों ने कंपनी के कार्यक्रमों में बुलाकर विभिन्न प्रोजेक्ट्स की झूठी जानकारी दी। पीड़ित जब कुरुक्षेत्र, चीका और करनाल स्थित कंपनी के दफ्तरों पर पहुंचा तो वहां ताले लगे मिले।
पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर कंपनी और उसके ऑनर्स के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और अन्य पीड़ितों से भी संपर्क किया जा रहा है।