Edited By Isha, Updated: 02 Aug, 2024 04:15 PM

हरियाणा के रहने वाले एक युवक ने फिरोजाबाद जिले की एक युवती से ऑनलाइन लव अफेयर किया। इसके बाद शादी का झांसा देकर उसका रेप किया। युवती ने युवक से शादी करने की बात कही तो वह मुकर गया। इसके बाद युवती ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई।
हरियाणा डेस्कः हरियाणा के रहने वाले एक युवक ने फिरोजाबाद जिले की एक युवती से ऑनलाइन लव अफेयर किया। इसके बाद शादी का झांसा देकर उसका रेप किया। युवती ने युवक से शादी करने की बात कही तो वह मुकर गया। इसके बाद युवती ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई।
4 साल पहले आए थे रिलेशन में
युवती फिरोजाबाद की रहने वाली है। लगभग चार साल पहले यह युवती सोशल मीडिया के जरिए हरियाणा के एक युवक के सम्पर्क में आ गई। युवती द्वारा पुलिस में दर्ज करायी गयी शिकायत के मुताबिक युवती को युवक ने अपने प्रेम जाल में फंसाकर शादी का झांसा दिया और उसके साथ शारिरिक संबंध बनाता रहा ।
युवक ने शादी के लिए किया मना
युवती के मुताबिक पीड़िता ने जब उससे शादी के लिए कहा तो उसने शादी करने से मना कर दिया। युवती ने युवक के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई। युवती की शिकायत पर पुलिस ने मनोज निवासी सरिता विहार साउथ दिल्ली, हॉल निवासी हरकेश नगर थाना पल्ला फरीदाबाद हरियाणा के खिलाफ केस रजिस्टर्ड कराया।