Edited By Manisha rana, Updated: 03 Apr, 2025 01:09 PM

कैथल जिले की क्योड़क बस्ती में एक मकान में अज्ञात कारणों से आग लगने का मामला सामने आया है।
कैथल : कैथल जिले की क्योड़क बस्ती में एक मकान में अज्ञात कारणों से आग लगने का मामला सामने आया है। आग लगने के कारण घर में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। हालांकि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं लग पाया है। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया लेकिन तब तक सामान जल चुका था।
बताया जा रहा है कि परिवार के एक युवक का कुछ दिन पहले विवाह हुआ था। जो सामान शादी में मिला था, उसे अभी तक कमरे में भी नहीं रखा था। वह भी सारा सामान जल गया। परिवार के युवक अनूप ने बताया कि वे तीन भाई हैं। सभी मजदूरी करने के लिए घर से बाहर गए हुए थे। घर में केवल महिलाएं और बच्चे थे। इस दौरान अचानक आग लग गई। आगजनी के कारण बेड,टीवी, अलमारी, कूलर, फ्रिज व पंखे सब जल गए। यहां तक कि कपड़े व चारपाई जलकर राख हो गई।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)