Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 25 Dec, 2025 09:44 PM

न्यू कॉलोनी एरिया के बसई रोड पर फाइनेंसरों द्वारा देर रात एक मकान और कैटरिंग ऑफिस पर हमला करने पर पुलिस ने कुछ ही घंटों के दरमियान दो आरोपियों को काबू कर लिया।
गुड़गांव, (ब्यूरो): न्यू कॉलोनी एरिया के बसई रोड पर फाइनेंसरों द्वारा देर रात एक मकान और कैटरिंग ऑफिस पर हमला करने पर पुलिस ने कुछ ही घंटों के दरमियान दो आरोपियों को काबू कर लिया। आरोपियों ने पत्थर फेंक कर शीशे तोड़ दिए और मकान में घुसने की कोशिश की, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई थी। पुलिस मामले में छानबीन कर रही है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
दरअसल, दीपक का कैटरिंग का बिजनेस है। देर रात कुछ लोग उनके ऑफिस और घर पर पहुंचे और हमला बोल दिया। उन्होंने मकान व ऑफिस पर पत्थर फेंके। मकान में उस समय दो युवक मौजूद थे, लेकिन गनीमत रही कि किसी को चोट नहीं लगी। हमलावरों ने मकान के दरवाजे तोडऩे की कोशिश की और परिवार को जान से मारने की धमकियां दी। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू कर दी।
पुलिस ने कुछ ही घंटों के दरमियान दो आरोपियों को काबू कर लिया। जिनकी पहचान चरखी दादरी निवासी रणबीर (41) व विकास (22) के रूप में हुई। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में सामने आया कि दीपक ने रणबीर से 10 लाख रुपये 10 प्रतिशत ब्याज दर से लिए थे। जिसने रणबीर को 10 लाख रुपये लौटा दिए। लेकिन ब्याज के तौर पर उन्होंने 18 लाख रूपये का ब्याज का बिल बना दिया और बार बार फोन पर रुपए मांगते थे। आरोपी वर्ष 2023-24 से ब्याज पर पैसे देने का काम कर रहे है। जिसके चलते इन्होंने मिलकर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपियों से वारदात में प्रयोग एक थॉर कार भी बरामद की है।