Edited By Manisha rana, Updated: 20 Apr, 2025 08:14 AM

करनाल के जटपुरा गांव में देर रात दो पक्षों में झगड़ा हो गया। बताया जा रहा है कि यह झगड़ा रंजिश के चलते हुआ है। दोनों पक्षों में जमकर ईंट पत्थर बरस रहे थे, पर जब पुलिस की टीम मामले को शांत करवाने के लिए पहुंची तो पुलिस के ऊपर ही पत्थर और ईंट बरसाए गए।
करनाल : करनाल के जटपुरा गांव में देर रात दो पक्षों में झगड़ा हो गया। बताया जा रहा है कि यह झगड़ा रंजिश के चलते हुआ है। दोनों पक्षों में जमकर ईंट पत्थर बरस रहे थे, पर जब पुलिस की टीम मामले को शांत करवाने के लिए पहुंची तो पुलिस के ऊपर ही पत्थर और ईंट बरसाए गए। उसके बाद और पुलिस फोर्स को बुलाया गया। जब पुलिस के ऊपर हुए हमले में एक कर्मचारी घायल हो गया और पुलिस की गाड़ी का शीशा भी टूट गया तो वहां पर सदर थाने और सीआईए की टीमें आई। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है ।

पुरानी रंजिश के चलते हुआ झगड़ा
थाना प्रभारी तरसेम चंद ने बताया दो पक्षों का आपसी झगड़ा है। दोनों पक्षों ने आपस में काफी पथराव और लड़ाई झगड़ा किया। कुछ लोगों को चोट भी आई है। पुलिस के ऊपर भी पथराव किया गया है। एक पुलिस कर्मचारी को मामूली चोट लगी है, बाकी कोई ज्यादा नुकसान नहीं है। पुलिस की एक गाड़ी का शीशा भी टूटा है। प्रभारी ने बताया पुरानी रंजिश के कारण झगड़ा हुआ है। मामले की जांच पुलिस कर रही है। किसी भी आरोपी को अभी तक हिरासत में नहीं लिया गया है।
गांव में पुलिस बल तैनात
वहीं ग्रामीण अजमेर सिह ने बताया पता नहीं इनका किस बात को लेकर आपसी विवाद है। पहले भी दो बार दोनों तरफ से पथराव हो चुका है। यहां आसपास के लोग इनके झगड़े से काफी परेशान हैं। कब इनका झगड़ा हो जाये पता नहीं लगता। पुलिस टीमों द्वारा गांव में पहुँचकर मामले की जांच शुरू कर दी है है। सुरक्षा के मध्यनजर गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है। डीएसपी हेडक्वार्टर नायब समेत कई सीआईए की टीमें गांव में मौजूद थी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)