करनाल के जटपुरा गांव में देर रात 2 पक्षों में हुआ झगड़ा, शांत करवाने पहुंची पुलिस पर भी बरसाए ईंट-पत्थर

Edited By Manisha rana, Updated: 20 Apr, 2025 08:14 AM

fight between 2 parties in karnal police reached the spot

करनाल के जटपुरा गांव में देर रात दो पक्षों में झगड़ा हो गया। बताया जा रहा है कि यह झगड़ा रंजिश के चलते हुआ है। दोनों पक्षों में जमकर ईंट पत्थर बरस रहे थे, पर जब पुलिस की टीम मामले को शांत करवाने के लिए पहुंची तो पुलिस के ऊपर ही पत्थर और ईंट बरसाए गए।

करनाल : करनाल के जटपुरा गांव में देर रात दो पक्षों में झगड़ा हो गया। बताया जा रहा है कि यह झगड़ा रंजिश के चलते हुआ है। दोनों पक्षों में जमकर ईंट पत्थर बरस रहे थे, पर जब पुलिस की टीम मामले को शांत करवाने के लिए पहुंची तो पुलिस के ऊपर ही पत्थर और ईंट बरसाए गए। उसके बाद और पुलिस फोर्स को बुलाया गया। जब पुलिस के ऊपर हुए हमले में एक कर्मचारी घायल हो गया और पुलिस की गाड़ी का शीशा भी टूट गया तो वहां पर सदर थाने और सीआईए की टीमें आई। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है । 

PunjabKesari

पुरानी रंजिश के चलते हुआ झगड़ा 

थाना प्रभारी तरसेम चंद ने बताया दो पक्षों का आपसी झगड़ा है। दोनों पक्षों ने आपस में काफी पथराव और लड़ाई झगड़ा किया। कुछ लोगों को चोट भी आई है। पुलिस के ऊपर भी पथराव किया गया है। एक पुलिस कर्मचारी को मामूली चोट लगी है, बाकी कोई ज्यादा नुकसान नहीं है। पुलिस की एक गाड़ी का शीशा भी टूटा है। प्रभारी ने बताया पुरानी रंजिश के कारण झगड़ा हुआ है। मामले की जांच पुलिस कर रही है। किसी भी आरोपी को अभी तक हिरासत में नहीं लिया गया है। 

PunjabKesari

गांव में पुलिस बल तैनात 

वहीं ग्रामीण अजमेर सिह ने बताया पता नहीं इनका किस बात को लेकर आपसी विवाद है। पहले भी दो बार दोनों तरफ से पथराव हो चुका है। यहां आसपास के लोग इनके झगड़े से काफी परेशान हैं। कब इनका झगड़ा हो जाये पता नहीं लगता। पुलिस टीमों द्वारा गांव में पहुँचकर मामले की जांच शुरू कर दी है है। सुरक्षा के मध्यनजर गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है। डीएसपी हेडक्वार्टर नायब समेत कई सीआईए की टीमें गांव में मौजूद थी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!