Edited By Mohammad Kumail, Updated: 18 May, 2023 04:56 PM
शहर के एक जूता फैक्ट्री में बीती रात भीषण आग लग गई। आग लगने से फैक्ट्री में रखा लाखों रुपए का कच्चा और तैयार माल जलकर पूरी तरह से राख हो गया। इतना ही नहीं, आग के कारण फैक्ट्री के भवन को भी भारी नुकसान पहुंचा है...
बहादुरगढ़ (प्रवीण धनकड़) : शहर के एक जूता फैक्ट्री में बीती रात भीषण आग लग गई। आग लगने से फैक्ट्री में रखा लाखों रुपए का कच्चा और तैयार माल जलकर पूरी तरह से राख हो गया। इतना ही नहीं, आग के कारण फैक्ट्री के भवन को भी भारी नुकसान पहुंचा है। फैक्ट्री की दूसरी और तीसरी मंजिल पूरी तरह से जलकर राख हो गई है। आग लगने की सूचना मिलते ही बहादुरगढ़, रोहतक, सोनीपत, खरखोदा और दिल्ली से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलाई गई। करीब 12 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया है। मगर फैक्ट्री से अब भी रह-रहकर धुआं उड़ता हुआ नजर आ रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार बहादुरगढ़ के सेक्टर 17 में स्थित प्लॉट नम्बर 284 में इना फुटवियर नाम की कंपनी है। इसमें जूते चप्पल बनाए जाते हैं। रात करीब 8 बजे फैक्ट्री के प्रथम तल पर अचानक आग लग गई। जैसे-तैसे आग बुझाने के प्रयास शुरू हुए, लेकिन ज्वलनशील पदार्थ होने के चलते आग भड़कती चली गई। सूचना पाकर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। तब तक आग प्रथम तल को अपनी आगोश में ले चुकी थी। दकमल कर्मियों ने आग बुझाने के प्रयास शुरू किए। करीब 12 घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया। अब भी रह-रहकर फैक्ट्री से धुआं उठ रहा है। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है। शार्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। आग के कारण फैक्ट्री मालिक को भारी नुकसान हुआ है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)