Edited By Manisha rana, Updated: 17 Mar, 2023 04:06 PM

आदमपुर में बच्चों के एग्जाम दिला कर वापस लौट रही बस में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले ...
आदमपुर (हर भगवान) : आदमपुर में बच्चों के एग्जाम दिला कर वापस लौट रही बस में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया। इसी दौरान ड्राइवर ने स्कूल प्रशासन व फायर बिग्रेड को सूचना दी। जिस पर तुरंत फायर ब्रिगेड व आदमपुर पुलिस मौके पर पहुंची और बस में लगी आग पर काबू पाया।
बता दें कि आज शुक्रवार को दसवीं और बारहवीं का सीबीएसई का पेपर था। उसी दौरान गांव कालीरावण के एक निजी स्कूल के बच्चे आदमपुर में बने एक एग्जाम सेंटर पर पेपर देने आए हुए थे। 1:00 बजे पेपर समाप्त होने के बाद ड्राइवर सभी बच्चों को बस में बैठा कर वापस गांव कालीरावण ले जा रहा था कि अचानक आदमपुर से निकलते ही दो किलोमीटर पर नीम वाला अड्डे के पास अचानक बस में शॉर्ट सर्किट हुआ और धुंआ उठा। धुआं उठते देख इसी दौरान ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए गाड़ी को साइड में लगा कर सभी बच्चों को पहले सुरक्षित बस से नीचे उतारा और आगजनी की सूचना आदमपुर फायर ब्रिगेड, स्कूल प्रशासन व पुलिस को दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गनीमत यह रही कि किसी भी बच्चे को कोई नुकसान नहीं पहुंचा और सभी बच्चे सुरक्षित बाहर निकाल लिए गए।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)