Edited By Manisha rana, Updated: 05 Aug, 2023 10:55 AM

सोनीपत जिले के प्याऊ मनियारी नरेला रोड पर स्थित इंडोर इंपैक्स पैकेजिंग नाम की फैक्ट्री है। आज सुबह फैक्ट्री में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई और देखते ही देखते कंपनी का एक तरफ का हिस्सा जलकर राख हो गया।
सोनीपत (सन्नी) : सोनीपत जिले के प्याऊ मनियारी नरेला रोड पर स्थित इंडोर इंपैक्स पैकेजिंग नाम की फैक्ट्री है। आज सुबह फैक्ट्री में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई और देखते ही देखते कंपनी का एक तरफ का हिस्सा जलकर राख हो गया। जैसे ही दमकल विभाग के कर्मचारियों को इसकी सूचना मिली तो दिल्ली रोहतक झज्जर पानीपत व अन्य कई जगह दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।

हालांकि इस आगजनी में फैक्ट्री मालिक लाखों रुपए का नुकसान तो हुआ है लेकिन किसी को जानी नुकसान की सूचना नहीं है। गनीमत यह रही कि फैक्ट्री में रखा केमिकल समय रहते ही बाहर निकाल लिया गया, अन्यथा कोई भी बड़ा हादसा यहां पर हो सकता था।
आग लगने की जानकारी देते हुए फायर कर्मचारी विनोद ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि प्याऊ मनियारी नरेला रोड पर एक फैक्ट्री में आग लगी है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग पर काबू पा लिया गया है और जल्द ही जांच कर यह पता लगाया जाएगा कि आग क्यों लगी। इस आगजनी में किसी की जानी नुकसान की कोई सूचना नहीं है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)