Edited By Manisha rana, Updated: 09 Jul, 2023 10:45 AM

हिसार जिले के उकलाना में करंट लगने से बाप-बेटा झुलस गए। दोनों को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। यहां डॉक्टरों ने पिता को मृत घोषित कर दिया।
हिसार : हिसार जिले के उकलाना में करंट लगने से बाप-बेटा झुलस गए। दोनों को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। यहां डॉक्टरों ने पिता को मृत घोषित कर दिया। यह हादसा करीब साढ़े 7 बजे हुआ।

मृतक की पहचान 62 वर्षीय राजकुमार और घायल बेटे की पहचान 30 वर्षीय दीपक के रूप में हुई है। हादसा सुबह करीब साढ़े 7 बजे हुआ। बताया जा रहा है कि राजकुमार के घर के ऊपर से 11 हजार वोल्ट की लाइन गुजरती है। जो कि लोहे की ग्रिल से नजदीक है।
पड़ोसियों का कहना है कि राजकुमार के घर की गैलरी में पानी भरा हुआ था। उसे वह वाइपर से बाहर निकाल रहा था। इसी दौरान लोहे का वाइपर बिजली की लाइन से टच हो गया। वहीं परिजनों ने राजकुमार का पोस्टमार्टम करवाने से इनकार कर दिया है। जिसके बाद पुलिस ने कागजी कार्रवाई करके शव परिजनों को सौंप दिया।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)