Operation Sindoor: श्रीनगर सहित देश के 11 एयरपोर्ट्स बंद, Helpline Number हो गए जारी

Edited By Isha, Updated: 07 May, 2025 10:11 AM

11 airports of the country including srinagar closed

भारत पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के बाद देशभर की उड़ानों पर भारी असर पड़ा है। भारत सरकार द्वारा शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद जम्मू कश्मीर सहित पूरे देश में सुरक्षा के कड़े प्रबंध कर दिए गए हैं।

हरियाणा डेस्क : भारत पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के बाद देशभर की उड़ानों पर भारी असर पड़ा है। भारत सरकार द्वारा शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद जम्मू कश्मीर सहित पूरे देश में सुरक्षा के कड़े प्रबंध कर दिए गए हैं। इसी के तहत श्रीनगर सहित 11 एयरपोर्टस पर फ्लाइट ऑपरेशन बंद कर दिए गए हैं। 

इनमें जम्मू, श्रीनगर, लेह, चंडीगढ़, बिकानेर, जोधपुर, राजकोट, धर्मशाला, अमृतसर, भुज, जामनगर एयरपोर्ट्स शामिल हैं। बता दें ये सभी एयरपोर्ट्स पाकिस्तान बॉर्डर के साथ लगते हैं। इसी के साथ जम्मू, श्रीनगर सहित उक्त सभी एयरपोर्ट्स से दोपहर तक फ्लाइट रद्द कर दी गई है। इस तरह से फ्लाइट्स रद्द करने पर इंडिगो, स्पाइस जेट, एअर इंडिया, एअर इंडिया एक्सप्रेस पर भारी असर पड़ा है। इसी के चलते सभी यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वह घर से निकलने से पहले फ्लाइट्स का स्टेटस जरूर जान लें। 

वहीं आपको ये भी बता दें कि इन यात्रियों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं। गौरतलब है कि, एअर इंडिया फ्लाइट्स जोकि अमृतसर की तरफ जा रही थी उन्हें दिल्ली की तरफ मोड़ दिया गया है। वहीं यात्रियों की सुविधा के लिए 011-69329333/011-69329999 हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। वहीं एअर इंडिया एक्सप्रेस की जम्मू, श्रीनगर और हिंडन की तरफ आने-जाने वाली फ्लाइट्स को आज दोपहर तक रद्द कर दिया गया है। फ्लाइट्स से जुड़े अलर्ट व नोटिफिकेशन के लिए नंबर +91 6360012345 नंबर जारी किया गया है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!