जम्मू कश्मीर में शहीद जवान का आज होगा अंतिम संस्कार, कुछ दिन पहले हुई थी सगाई

Edited By Isha, Updated: 06 May, 2025 08:38 AM

last rites of the martyred soldier will be held today

हरियाणा के चरखी दादरी के का जवान जम्मू कश्मीर में शही हो गया। शहीद जवान का पार्थिक शरीर आज पैतृक गांव सारंगपुर पहुंचेगा। जहां पर राजकीय सम्मान के साथ शहीद जवान का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

चरखी दादरी(पुनीत श्योरण): हरियाणा के चरखी दादरी के का जवान जम्मू कश्मीर में शही हो गया। शहीद जवान का पार्थिक शरीर आज पैतृक गांव सारंगपुर पहुंचेगा। जहां पर राजकीय सम्मान के साथ शहीद जवान का अंतिम संस्कार किया जाएगा। परिवार के मुताबिक अमित की उम्र करीब 23 से 24 साल के बीच थी। वह डेढ़ साल पहले सेना में बतौर ड्राइवर भर्ती हुआ था।

उनकी पोस्टिंग पठानकोठ में थी। रविवार को वह सेना के किसी काम से गाड़ी लेकर अपने साथी जवानों के साथ जम्मू कश्मीर गए थे। रास्ते में उनकी गाड़ी खाई में गिर गई, जिसमें तीनों जवान शहीद हो गए। अमित के पिता की मौत हो चुकी है। दादा सेना से रिटायर्ड हैं। अमित की कुछ दिन पहले ही सगाई हुई थी।

 
दरअसल, जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले के बैटरी चश्मा इलाके में 4 मई को सेना का एक वाहन 600 मीटर गहरी खाई में गिर गया। हादसे में 3 जवानों की मौत हो गई। मृतक जवानों की पहचान अमित सांगवान, सुजीत कुमार और मन बहादुर के रूप में हुई। सेना की गाड़ी जम्मू से श्रीनगर जा रहे काफिले का हिस्सा थी। करीब साढ़े 11 बजे जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे 44 पर ड्राइवर ने कंट्रोल खो दिया, जिससे गाड़ी खाई में गिर गई। इसके बाद सेना, पुलिस, एसडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन ने रेस्क्यू आॅपरेशन किया।

|

अमित के पिता राजेश सांगवान की करीब 5-6 साल पहले मौत हो चुकी है, जबकि उनके दादा आजाद सिंह सांगवान सेना से रिटायर्ड हैं। अब वह गांव में खेती करते हैं। अमित की एक बहन है। कुछ दिन पहले अमित छुट्टी पर आए थे। तब परिवार के लोगों ने उनकी सगाई कराई थी। परिवार के लोगों का प्लान था कि इसी साल अमित की शादी करेंगे।

Trending Topics

IPL
Mumbai Indians

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!