Sirsa: एक्सिस बैंक की शाखा में लगी आग, बैंक के अंदर रखे उपकरण व दस्तावेज जले

Edited By Isha, Updated: 06 May, 2025 10:41 AM

fire broke out in axis bank branch

हरियाणा के सिरसा में आज सुबह एक्सिस बैंक की मेन शाखा में आग लग गई। आग लगने के कारण बैंक के अंदर रखे कंप्यूटर, इलेक्ट्रिक उपकरण, कुर्सी, टेबल एवं कागजी दस्तावेज जल गए। बैंक में आग लगने के सही कारण पता नहीं लगा है।

सिरसा: हरियाणा के सिरसा में आज सुबह एक्सिस बैंक की मेन शाखा में आग लग गई। आग लगने के कारण बैंक के अंदर रखे कंप्यूटर, इलेक्ट्रिक उपकरण, कुर्सी, टेबल एवं कागजी दस्तावेज जल गए। बैंक में आग लगने के सही कारण पता नहीं लगा है। माना जा रहा है कि बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी और बाद में ज्यादा फैल गई। बैंक में कैश सेफ है या नहीं, इस बारे मे बैंक अधिकारियों के आने के बाद पता चलेगा।

 
निजी मॉल के सिक्योरिटी गार्ड ने बैंक से धुआं निकलता देखा तो आग का पता चला। इसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। हालांकि, फायर ब्रिगेड करीब आधे घंटे की देरी से पहुंची। दमकम कर्मी ने बताया कि जब हम यहां आए तो एक सिक्योरिटी गार्ड मिला था। उस समय बैंक के शटर का लॉक बंद था। ऐसे में शटर का लॉक तोड़ना पड़ा। इसके बाद आग को कंट्रोल किया।

 
मौके पर मौजूद जगजीवन सिंह ने बताया कि वह रिलायंस शोरूम में सिक्योरिटी गार्ड है। सुबह 5 बजे के आसपास अलार्म बजने लगा। उसी समय बाहर आकर देखा तो धुआं निकल रहा था। उसी से अंदाजा लगाया कि बिजली का शॉर्ट सर्किट हो गया और अंदर से पटाखों जैसी आवाजें आने लगी। सिटी थाना पुलिस को सूचना दी। किसी से नंबर दमकल विभाग को सूचना दी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Mumbai Indians

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!