हरियाणा मंत्रिमंडल की बैठक में नई आबकारी नीति को मिली मंजूरी, किए गए हैं ये बदलाव

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 05 May, 2025 07:18 PM

new excise policy got approval in haryana cabinet meeting

हरियाणा सरकार के मंत्रिमंडल की बैठक सोमवार को चंडीगढ़ में हुई। इस मंत्रिमंडल की बैठक में आबकारी नीति को मंजूरी दी गई है। अब दुकानों की संख्या में कोई बदलाव नहीं होगा। इसमें पहले की तरह 2400 दुकानें आवंटित की जाएंगी जिसमें 1200 जोन होंगे।

चंड़ीगढ़ (चंद्र शेखर धरणी) : हरियाणा सरकार के मंत्रिमंडल की बैठक सोमवार को चंडीगढ़ में हुई। इस मंत्रिमंडल की बैठक में आबकारी नीति को मंजूरी दी गई है। अब दुकानों की संख्या में कोई बदलाव नहीं होगा। इसमें पहले की तरह 2400 दुकानें आवंटित की जाएंगी जिसमें 1200 जोन होंगे। इस नई नीति में बस स्टैंड, स्कूल, कॉलेज, धार्मिक स्थान इत्यादि से ठेकों/ शराब की दुकानों की दूरी अब 150 मीटर की गई है, पहले यह दूरी 75 मीटर होती थी।

नेशनल हाईवे/ स्टेट हाईवे से उचित दूरी पर स्थापित ठेकों /शराब की दुकानों को किसी भी प्रकार का विज्ञापन या साइन बोर्ड लगाने की अनुमति नहीं होगी। इस नीति में यह भी प्रावधान किया गया है कि नेशनल हाईवे तथा स्टेट हाईवे से सीधे तौर पर कोई भी शराब की दुकान या ठेका दिखना नहीं चाहिए। यदि ऐसी कोई विज्ञापन या साइन बोर्ड किसी भी जोन में पाया जाता है तो पहली बार 1 लाख रुपए, दूसरी बार 2 लाख रुपए तथा तीसरी बार 3 लाख रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा,उसके बाद उसका लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा।

गांव में नहीं खोला जाएगा एक भी ठेका 
 
इस नई नीति में यह प्रावधान किया गया है कि 500 से कम आबादी वाले गांव में एक भी ठेका नहीं खोला जाएगा। इस प्रावधान से अब लगभग 700 से ज्यादा गांवों में 152 ठेके बंद हो जाएंगे। नई नीति में अहाता खोलने के लिए गुरुग्राम में लाइसेंस फीस का 4 प्रतिशत, फरीदाबाद, सोनीपत, पंचकूला में लाइसेंस फीस का 3 प्रतिशत तथा बाकी जिलों में लाइसेंस फीस का एक प्रतिशत राशि देकर अहाता खोला जा सकता है। जबकि पुरानी नीति में अहाता के लिए एरिया की कोई सीमा नहीं थी जबकि इस नई नीति में अब अहाते के लिए 1000 स्क्वेयर मीटर एरिया निर्धारित किया गया है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

IPL
Sunrisers Hyderabad

Delhi Capitals

133/7

20.0

Delhi Capitals are 133 for 7

RR 6.65
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!