Edited By Isha, Updated: 04 May, 2025 06:06 PM

गर्मियों के दिनों में बिजली की समस्या के साथ-साथ पानी की समस्या का भी लोगों को सामना करना पड़ता है। ऐसे में आने वाले दो दिनों तक मोहाली के लोगों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ेगा। यह फैसला जल आपूर्ति विभाग की ओ
पंंचकूला: गर्मियों के दिनों में बिजली की समस्या के साथ-साथ पानी की समस्या का भी लोगों को सामना करना पड़ता है। ऐसे में आने वाले दो दिनों तक मोहाली के लोगों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ेगा। यह फैसला जल आपूर्ति विभाग की ओर से लिया गया है। ऐसा कहा जा रहा है कि पानी की पाइप में लीकेज की वजह से लोगों को 5 और 6 मई को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ेगा।
कल लोगों को दोपहर में पानी की सप्लाई नहीं होगी, जबकि शाम को कम प्रेशर से पानी की सप्लाई होगी। विभाग का कहना है कि लीकेज की समस्या को ठीक करने के लिए पूरा दिन लगेगा। विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि वह पहले से पानी को स्टोर करके रख लें, ताकि जरूरत के समय उसका इस्तेमाल किया जा सके।
जानकारी के मुताबिक, मोहाली के फेज-6 के पास पानी के पाइप में लीकेज की वजह से शहर के फेज 1 से लेकर 7, गांव मदनपुरा और फेस इंडस्ट्रियल ग्रोथ फेज-1 से लेकर 5 तक पानी की सप्लाई नहीं होगी। ऐसे में कल 5 मई सोमवार को पानी की सप्लाई नहीं होगी, जबकि शाम को कम प्रेशर से उपलब्धता के अनुसार लोगों को पानी सप्लाई कराया जाएगा। इसी तरह अगले दिन यानी 6 मई को सुबह के समय लोगों पानी की समस्या का सामना करना पड़ेगा। वाटर सप्लाई विभाग की तरफ से लोगों से सहयोग की अपील की गई है।