पानी को लेकर पंजाब का फर्ज बनता है कि वह अपने छोटे भाई हरियाणा को उसका पूरा हिस्सा दे:  डिप्टी स्पीकर

Edited By Isha, Updated: 03 May, 2025 06:14 PM

it is punjab s duty to give its full share of water

हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि पानी को लेकर पंजाब का फर्ज बनता है कि वह अपने छोटे भाई हरियाणा को उसका पूरा हिस्सा दे। मुख्यमंत्री भगवंत मान, आपका फर्ज है कि बड़े भाई

जींद (अमनदीप पिलानिया): हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि पानी को लेकर पंजाब का फर्ज बनता है कि वह अपने छोटे भाई हरियाणा को उसका पूरा हिस्सा दे। मुख्यमंत्री भगवंत मान, आपका फर्ज है कि बड़े भाई होने के नाते अपना दायित्व निभाएं। कुछ नेता वहां अलग-अलग बयान दे रहे हैं कि पानी नहीं देना चाहिए, वे अपना हक ले रहे हैं। यही पानी दिल्ली तक जाएगा। अरविंद केजरीवाल भी इस मामले में आगे आएं और दिल्ली तक पानी पहुंचाने का काम करें। उन्होंने कहा कि भारत कभी दुश्मनों की तलवारों से नहीं झुका।


हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि हैबतपुर मेडिकल कॉलेज वर्ष 2025 के अंत तक पूरा हो जाएगा। इसकी जो भी समस्याएं हैं, उन्हें दूर किया जाएगा। भाखड़ा का पानी भी जींद के लोगों को जल्द मिलेगा। इसके लिए ढाई वर्ष का समय है। इस प्रोजेक्ट को भी तय समय में पूरा किया जाएगा।

हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि 'एक देश, एक चुनाव' को लेकर संदेश है कि यह सोच अच्छी है। 'एक देश, एक चुनाव' होना चाहिए। चुनावों में बहुत सारा पैसा खर्च होता है। कई बार दो-दो चुनाव हो जाते हैं। कभी लोकसभा, कभी विधानसभा, तो कभी पंचायत चुनाव। इसलिए एक चुनाव होना चाहिए। इससे सरकार का काफी पैसा बचेगा। डिप्टी स्पीकर डॉ कृष्ण मिड्डा ने यह बयान जींद बार में वकीलों के कार्यक्रम के दौरान दिया हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

Rajasthan Royals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!