हाईकोर्ट के आदेश पर 11 महीने बाद कब्र से पोस्टमार्टम के लिए निकाला गया शव

Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 08 May, 2025 10:26 PM

woman body was taken out from the grave for post mortem on high court order

पुन्हाना थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव जामालगढ़ रूपाहेड़ी में करीब 11 महीने पहले हुए एक महिला की मौत के बाद उसका शव कब्र से बाहर निकाला गया है।

गुड़गांव / फिरोजपुर झिरका, (ब्यूरो): पुन्हाना थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव जामालगढ़ रूपाहेड़ी में करीब 11 महीने पहले हुए एक महिला की मौत के बाद उसका शव कब्र से बाहर निकाला गया है। महिला के परिजनों ने उसकी हत्या किए जाने की आशंका जताई है। इस कार्रवाई के दौरान पुन्हाना बीडीपीओ शमशेर सिंह को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया। वहीं, सुरक्षा के लिए पुन्हाना थाना प्रभारी जसबीर सिंह भी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। टीम के कब्रिस्तान पहुंचने पर आसपास के लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने फिलहाल शव को कब्र से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए नल्हड़ मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। 

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।

 

11 महीने पहले हुई थी मौत

जानकारी के मुताबिक काला घाटा थाना नौगांवा राजस्थान निवासी खुर्शीद की लड़की आसुना की शादी 2010 में जामालगढ़ रूपाहेडी निवासी रज्जाक के साथ मुस्लिम रीति रिवाज के हुई थी। आसुना और रज्जाक के 4 बच्चे है। 9 जून 2024 को आसुना (24) की बीमारी के चलते मौत हो गई थी। यह भी बताया जा रहा है कि उसने नशीला पदार्थ खाया था। महिला की मौत के बाद परिजन मौके पर पहुंचे, जहां बिरादरी तौर पर मामले को निपटाकर आसुना के शव को बिना कार्रवाई के दफना दिया गया। मामला उस वक्त बिल्कुल शांत हो गया था क्योंकि इसमें किसी तरह की पुलिस कार्रवाई नहीं हुई थी। 

 

15 दिन बाद आसुना की बहन को भगा लाया रज्जाक

जानकारी के मुताबिक, आसुना की मौत के 15 दिन बाद ही मृतका का पति रज्जाक उसकी छोटी बहन को गांव से भगा लाया जिसके बाद मृतका केपरिजनों को शक हुआ कि इसी योजना के तहत रज्जाक ने उनकी बेटी को जहर देकर मौत के घाट उतारा है। ताकि आसुना को रास्ते से हटाकर उसकी बहन को घर में लाया जा सके। जिसके बाद मृतका के पिता खुर्शीद इस मामले को लेकर हाई कोर्ट पहुंचे और आसुना के शव को कब्र से बाहर निकालकर उसका पोस्टमार्टम कराए जाने की याचिका दायर की। हाईकोर्ट ने मामले में पोस्टमार्टम के आदेश दिए जिसके बाद गुरुवार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी शमशेर सिंह की मौजूदगी में पुलिस और डॉक्टरों की टीम ने गांव के कब्रिस्तान पहुंचकर कब्र की खुदाई की और मृतका का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौत के करीब 11 महीने बाद शव को कब्र से बाहर निकाला गया है अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पुलिस आगामी कार्रवाई करेगी। 

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!