Rewari: कंपनी में इलेक्ट्रीशियन की करंट लगने से मौत, मालिक समेत 3 पर FIR

Edited By Deepak Kumar, Updated: 29 Apr, 2025 01:11 PM

rewari electrician dies due to electric shock in company

रेवाड़ी में एक कंपनी में इलेक्ट्रीशियन की करंट लगने से मौत हो गई। मृतक के भाई ने कंपनी प्रबंधन के खिलाफ लापरवाही बरतने के आरोप लगाए हैं। इस मामले पर पुलिस ने कंपनी मालिक, मैनेजर और एचआर मैनेजर के खिलाफ लापरवाही बरतने का मामला दर्ज किया है।

डेस्कः रेवाड़ी में एक कंपनी में इलेक्ट्रीशियन की करंट लगने से मौत हो गई। मृतक के भाई ने कंपनी प्रबंधन के खिलाफ लापरवाही बरतने के आरोप लगाए हैं। इस मामले पर पुलिस ने कंपनी मालिक, मैनेजर और एचआर मैनेजर के खिलाफ लापरवाही बरतने का मामला दर्ज किया है। 

मामले को लेकर पुलिस को दी शिकायत में रेवाड़ी के रालियावास गांव निवासी वेदपाल ने बताया कि उसका भाई रामपाल यादव 2 साल से सीजे डार्सल लॉजिस्टिक लिमिटेड में बतौर इलैक्ट्रिशियन कार्यरत था। 28 अप्रैल की शाम को 4 बजे उन्हें सूचना मिली कि रामपाल यादव को बिजली करंट लगा है, जिसे रेवाड़ी के ट्रॉमा सेंटर ले जाया जा रहा है। वे ट्रॉमा सेंटर पहुंचे तो डॉक्टरों की जांच में पता चला कि रामपाल की मौत हो चुकी है।

रामपाल के सहकर्मियों ने उन्हें बताया कि घटना के समय रामपाल को न तो कोई सुरक्षा उपकरण जैसे दस्ताने, रबर जूते आदि उपलब्ध करवाए गए और न ही घटना के समय उसके साथ कोई मौजूद था। पुलिस ने रामपाल के भाई की शिकायत पर कंपनी मालिक, मैनेजर और एचआर मैनेजर के खिलाफ लापरवाही बरतने का मामला दर्ज किया है और जांच शुरू कर दी है।

कंपनी पर लापरवाही का केस दर्ज : SI सचिन

इस मामले पर रेवाड़ी के कसौला थाना पुलिस के जांच अधिकारी सचिन ने बताया कि मृतक कर्मचारी के भाई की शिकायत पर कंपनी मालिक, मैनेजर और एचआर मैनेजर के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज किया गया है। इलेक्ट्रीशियन के शव का पोस्टमॉर्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले में जांच चल रही है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

IPL
Delhi Capitals

Kolkata Knight Riders

76/1

5.2

Kolkata Knight Riders are 76 for 1 with 14.4 overs left

RR 14.62
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!