Farmers Protest : शिव कुमार समेत 6 किसान तिहाड़ जेल से रिहा, 2 को अदालत से मिली जमानत

Edited By Manisha rana, Updated: 05 Mar, 2021 09:38 AM

farmers including farmer laborer shiv kumar released from tihar

गणतंत्र दिवस पर किसान आंदोलन के दौरान गिरफ्तार किए गए 5 किसानों को तिहाड़ जेल से जमानत के बाद रिहा कर दिया गया। ये पांचों किसान रिहाई मिलते ही वीरवार को कुंडली बार्डर धरनास्थल पर पहुंचे जहां किसान नेताओं ने ...

सोनीपत : गणतंत्र दिवस पर किसान आंदोलन के दौरान गिरफ्तार किए गए 5 किसानों को तिहाड़ जेल से जमानत के बाद रिहा कर दिया गया। ये पांचों किसान रिहाई मिलते ही वीरवार को कुंडली बार्डर धरनास्थल पर पहुंचे जहां किसान नेताओं ने उनको सिरोपा भेंट करके उनका स्वागत किया। वहीं सोनीपत जेल से किसान मजदूर संगठन के शिव कुमार को भी रिहा कर दिया गया है। शिव कुमार के साथ पुलिस कस्टडी के दौरान ज्यादती करने और उनको कई जगह चोट पहुंचाने के आरोप हैं। इससे पहले संगठन की कार्यकत्र्ता नौदीप कौर को भी जमानत पर रिहा किया गया था। इन दोनों पर मजदूर अधिकार की आड़ में उगाही करने और पुलिस पर हमले के गंभीर आरोप में मामले दर्ज किए गए थे।

उधर, दिल्ली की एक अदालत ने एक किसान और एक सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारी को जमानत दे दी। सीमापुरी में हुई हिंसा के मामले में बलजीत सिंह और हरजिंदर सिंह को 15 हजार रुपए के जमानती बांड और इतनी ही रकम की एक जमानत अदा करने पर राहत दी गई। रिहा किए गए किसानों में मनप्रीत सिंह पुत्र सिकंदर सिंह निवासी खमनून कलां जिला फतेहगढ़ साहिब, नवजोत सिंह पुत्र जसवीर सिंह निवासी हसनपुर जिला मोहाली, सुखप्रीत सिंह पुत्र ग्राम बडूवाल जिला मोगा, कर्मजीत सिंह पुत्र जसविन्द्र सिंह और गुरप्रीत सिंह पुत्र हरभजन सिंह निवासी जिला गुरदासपुर शामिल हैं। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!