पूर्व सैनिकों का रेलवे ट्रैक पर धरने से प्रभावित हुई 94 यात्री ट्रेनों, 50 मालगाड़ियों भी नहीं उतरी पटरी पर

Edited By Isha, Updated: 26 Nov, 2023 10:09 AM

ex servicemen protest on railway track operation of 94 passenger trains

जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करने जा रहे पूर्व सैनिकों को पुलिस ने पंजाब-हरियाणा के शंभू बार्डर पर रोक लिया। इस कार्रवाई से नाराज होकर पूर्व सैनिकों ने शंभू रेलवे स्टेशन के

अंबाला: जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करने जा रहे पूर्व सैनिकों को पुलिस ने पंजाब-हरियाणा के शंभू बार्डर पर रोक लिया। इस कार्रवाई से नाराज होकर पूर्व सैनिकों ने शंभू रेलवे स्टेशन के नजदीक रेलवे लाइनों पर धरना शुरू कर दिया। शनिवार सुबह लगभग चार बजे धरने की सूचना मिलते ही रेलवे की सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं और आनन-फानन ट्रेनों का संचालन रोक दिया गया। 

इसके तहत 20 मेल और एक्सप्रेस और 13 यात्री ट्रेनें पूर्णरूप से रद रहीं। जबकि 32 मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों को वैकल्पिक मार्ग से गुजारा गया। 20 ट्रेनों को बीच रास्ते रद किया गया और नौ ट्रेनों को बीच रास्ते से वापस चलाया गया। इस तरह से कुल 94 ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ। इसके अलावा 50 मालगाड़ियों का संचालन भी प्रभावित हुआ। इसमें से 15 मालगाड़ियों को बदले मार्ग से और 35 को बीच रास्ते रोका गया है। शाम पांच बजे के करीब पंजाब के डीजीपी की ओर से मिले आश्वासन के बाद पूर्व सैनिकों ने धरना स्थगित कर दिया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!