Edited By Isha, Updated: 28 Sep, 2022 04:43 PM

हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि देश के बाहर बैठे दुश्मनों के मुकाबले देश के अंदर बैठे दुश्मन ज्यादा खतरनाक है और इनका समूल नाश करना अति आवश्यक है। विज ने यह बात आज मीडियाकर्मियों द्वारा पीएफआई
चंडीगढ़(चन्द्र शेखर धरणी): हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि देश के बाहर बैठे दुश्मनों के मुकाबले देश के अंदर बैठे दुश्मन ज्यादा खतरनाक है और इनका समूल नाश करना अति आवश्यक है। विज ने यह बात आज मीडियाकर्मियों द्वारा पीएफआई को प्रतिबंध करने के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में कही।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने पीएफआई पर प्रतिबंध लगाकर देश को सुरक्षित करने का बहुत बड़ा काम किया है। श्री विज ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जो शुद्धिकरण अभियान चलाया जा रहा है उसके लिए हर देशभक्त भारतवासी उनके साथ है।