Edited By Isha, Updated: 30 May, 2023 02:10 PM
भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 2000 के नोटों को बैंक में जमा कराने के दिशा निर्देश दे दिए हैं, लेकिन सोनीपत में बुर्जुगों को 2000 के नोट पेंशन के नाम पर बांटे जा रहे है। भदाना गांव में बुजुर्गों को पेंशन के तौर पर ये नोट बांटे जा रहे है, जिसको...
सोनीपत: भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 2000 के नोटों को बैंक में जमा कराने के दिशा निर्देश दे दिए हैं, लेकिन सोनीपत में बुर्जुगों को 2000 के नोट पेंशन के नाम पर बांटे जा रहे है। भदाना गांव में बुजुर्गों को पेंशन के तौर पर ये नोट बांटे जा रहे है, जिसको लेकर बुजुर्गों और ग्रामीणों में रोष दिखाई दे रहा है लेकिन कर्मचारियों के सामने बुजुर्ग और ग्रामीणों की एक नहीं चल रही है।
आपको बता दें कि आरबीआई ने गाइडलाइन जारी की थी कि 30 सितंबर तक देश का हर व्यक्ति 2000 का नोट बैंक में जमा करवाएगा, लेकिन जब कर्मचारी 2000 के नोट को बुजुर्गों में पेंशन के तौर पर बैठेंगे तो यह कैसे संभव होगा कि 2000 का नोट बैंकों में जमा हो सके। हालांकि इस पुरे मामले में पोस्ट ऑफिस के अधिकारी मीडिया के कैमरे से दुरी बना रहे है।
ग्रामीण राज सिंह बुजुर्ग महिलाएं बताती है कि गांव में जो चर्च पेंशन बांटने आता है वह उन्हें कई दिन से 2000 का नोट पेंशन में दे रहा है लेकिन वह कई बार उन्हें इसको लेकर मना कर चुके हैं, लेकिन वह अपनी तानाशाही दिखा रहा है।