Edited By Manisha rana, Updated: 05 Aug, 2024 08:00 AM
शहर की टिब्बा कॉलोनी में बिजली के पोल पर लगे हुए मीटरों के बॉक्स टूट जाने से हादसों का भय बना हुआ है। लोगों ने बिजली निगम से टूटे हुए बॉक्सों को बदलने की मांग की है।
रतिया : शहर की टिब्बा कॉलोनी में बिजली के पोल पर लगे हुए मीटरों के बॉक्स टूट जाने से हादसों का भय बना हुआ है। लोगों ने बिजली निगम से टूटे हुए बॉक्सों को बदलने की मांग की है। क्षेत्रवासियों भीमसेन, अशोक कुमार, सौरभ, विवेक कुमार, मुकेश, अजय कुमार आदि ने बताया कि टिब्बा कॉलोनी में अधिकांश बिजली के पोल लगे हुए मीटरों के बॉक्सों के शीशे आदि टूट चुके हैं जिससे मीटर व तारें नंगी होने से हादसों का भय बना हुआ है।
लोगों का कहना है कि अकसर छोटे बच्चे पोल के आस-पास खेलते नजर आते हैं, जिससे खेलते समय बच्चे इनकी चपेट में आ सकते हैं। इसके अलावा बेसहारा पशु भी इनके संपर्क में आ सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन को संभावित हादसों से बचाव के लिए बिजली के पोल पर लगे हुए सभी टूटे बॉक्सों को जल्द से जल्द बदला जाए। लोगों का कहना है कि टिब्बा कॉलोनी के अलावा शहर के मुख्य बाजारों के साथ अन्य कॉलोनियों में भी टूटे-फूटे बॉक्स व मीटर नीचे की ओर लटके हुए हैं। बार-बार मांग के बाद भी बिजली निगम के कर्मचारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे, जिससे हर समय हादसों का भय बना रहता है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)