Edited By Shivam, Updated: 07 Oct, 2019 10:09 PM

नरवाना हलके के गांव दनौदा में जननायक जनता पार्टी के सुप्रीमो दुष्यंत चौटाला ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज हरियाणा में लोग बीजेपी के कुशासन से तंग आ चुके हैं। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि 24 तारीख को जब मशीन का बटन टीं-टीं बोलेगा तो बीजेपी...
नरवाना(गुलशन चावला): नरवाना हलके के गांव दनौदा में जननायक जनता पार्टी के सुप्रीमो दुष्यंत चौटाला ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज हरियाणा में लोग बीजेपी के कुशासन से तंग आ चुके हैं। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि 24 तारीख को जब मशीन का बटन टीं-टीं बोलेगा तो बीजेपी के नेता धोती पकड़कर बॉर्डर पार दिखाई देंगे।
नरवाना से जेजेपी प्रत्याशी रामनिवास सूरजखेड़ा के प्रचार के लिए दुष्यंत चौटाला नरवाना के दनौदा गांव में पहुंचे। इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन गुरनाम नैन के साथ 300 परिवारों ने बीजेपी छोड़ कर जेजेपी का दामन थामा। जिस प्रकार लोगों का समर्थन मिल रहा है, इससे पता चल रहा है कि नरवाना जेजेपी उमीदवार रामनिवास सुरजखेड़ा हरयाणा में सब से ज्यादा मतों से जीतेंगे।
जेजेपी 1987 वाला इतिहास दोहराएगी: दुष्यंत
दुष्यंत चौटाला ने दावा किया कि जेजेपी नरवाना की सीट सबसे ज्यादा मतों से जीतेगी और हरियाणा में 24 तारीख को जेजेपी की सरकार बनेगी। हरियाणा की जनता का बीजेपी से मोह भंग हो चुका है, लोग एक-एक वोट चाबी के निशान पर लगाकर नरवाना से रामनिवास सुरजाखेड़ा को विधायक बनाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में जेजेपी 1987 वाला इतिहास दोहराएगी।
वहीं दुष्यंत ने बीजेपी द्वारा 75 पार के नारे के जवाब में दुष्यंत चौटाला चुटकी लेते हुए कहा कि 24 तारीख को जब वोटिंग मशीन का बटन जेजेपी के पक्ष में टीं-टीं बोलेगा तो बीजेपी के नेता धोती पकड़कर बॉर्डर पार भागेंगे।