निवेशकों को पसंद आ रही है हरियाणा की पदमा योजना : डिप्टी सीएम

Edited By Saurabh Pal, Updated: 07 Jul, 2023 08:22 PM

dushyant chautala said investors are liking padma scheme of haryana

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पदमा स्कीम के तहत राज्य में निवेशकों का झुकाव बढ़ा है। इससे जहां युवाओं के लिए रोजगार के अवसरों में वृद्धि होगी, वहीं प्रदेश में संतुलित क्षेत्रीय विकास को बढ़ावा मिलेगा

चंडीगढ़ (चन्द्र शेखर धरणी) : हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पदमा स्कीम के तहत राज्य में निवेशकों का झुकाव बढ़ा है। इससे जहां युवाओं के लिए रोजगार के अवसरों में वृद्धि होगी, वहीं प्रदेश में संतुलित क्षेत्रीय विकास को बढ़ावा मिलेगा। यह जानकारी पदमा योजना की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करने के बाद डिप्टी सीएम ने दी। इस मौके पर  उद्योग एवं वाणिज्य राज्य मंत्री अनूप धानक भी उपस्थित थे।

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने अधिकारियों को सुझाव दिया कि पदमा स्कीम के तहत जो कलस्टर बनाए जाते हैं उनकी भूमि की शर्त को 100 एकड़ की बजाए 25 एकड़ कर दिया जाना चाहिए। ताकि अधिक से अधिक निवेशक इसके लिए आवदेन कर सकें। उन्होंने बैठक के बाद बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा पदमा (प्रोग्राम टू एक्सीलेरेट डिवलेपमेंट फॉर एमएसएमई एडवान्समेंट) में भी वेंचर कैपिटल फंड स्थापित किया जाएगा। जिससे वन ब्लॉक वन प्रोडक्ट के तहत अधिक से अधिक युवा इंटरप्रेन्योर बन सकें। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि बजट में राज्य सरकार ने स्टार्टअप स्थापित करने के लिए 200 करोड़ रुपए का वेंचर कैपिटल फंड का प्रावधान किया है। इसमें युवाओं को निवेश करने के लिए पांच करोड़ तक की प्रोत्साहन राशि मुहैया करवाई जाती है। उन्होंने कहा कि  ठीक इसी प्रकार पदमा योजना के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए भी वेंचर कैपिटल फंड बनाया जाएगा।

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बताया कि केंद्र सरकार की ‘वन डिस्ट्रिक्ट-वन प्रोडक्ट’ योजना के तहत पदमा स्कीम शुरू की है। इस पहल का मुख्य उद्देश्य क्लस्टर दृष्टिकोण का लाभ उठाकर और संतुलित क्षेत्रीय विकास को बढ़ावा देकर ब्लॉक स्तर पर सूक्ष्म और लघु उद्यमों को बढ़ावा देना है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष के बजट में भी अगले 5 वर्षों में पदमा के लिए 1,000 करोड़ रुपए प्रस्तावित किए हुए हैं, जिससे डिजाइनिंग, ब्रांडिंग, मार्केटिंग और एक्सपोर्ट प्रमोशन स्कीम जैसे नए इनोवेटिव इंसेंटिव पेश किए जाएंगे।

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जहां युवाओं को स्टार्टअप स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित करने और अपेक्षित कौशल, व्यक्तित्व और संचार कौशल के साथ युवाओं में उद्यमशीलता को बढ़ावा देने के लिए इन्क्यूबेशन केंद्रों की स्थापना की जाएगी और बैंकों, वित्तीय संस्थानों और उद्यम पूंजी निधियों से ऋण की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी। वहीं पदमा के तहत विशेषकर ग्रामीण युवाओं को इंटरप्रेन्योर बनाया जाएगा। उपमुख्यमंत्री को बैठक में जानकारी दी गई कि पदमा के तहत उद्योग लगाने के लिए कई ब्लॉक्स में स्थानों की पहचान कर ली गई है। जल्द ही बाकी ब्लॉक्स में भी जगहों को अंतिम रूप देकर निवेशकों को उद्योग स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।

                          (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)  

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!