Haryana Top10 : महिला आरक्षण पर दुष्यंत चौटाला ने दी प्रतिक्रिया; कहा- 2 दशक से हो रही थी चर्चा, NDA ने दिखाया बड़ा दिल, पढ़ें हरियाणा की बड़ी खबरें

Edited By Mohammad Kumail, Updated: 20 Sep, 2023 10:20 PM

dushyant chautala reacted on women s reservation

देश में इस समय महिला आरक्षण बिल चर्चा में है। लोकसभा में मंगलवार को महिलाओं की चुनावों में भागीदारी बिल पेश किया गया था। वहीं आज लोकसभा में महिला आरक्षण का बिल दो तिहाई बहुमत से पास हो गया है। इस पर हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने...

डेस्क : देश में इस समय महिला आरक्षण बिल चर्चा में है। लोकसभा में मंगलवार को महिलाओं की चुनावों में भागीदारी बिल पेश किया गया था। वहीं आज लोकसभा में महिला आरक्षण का बिल दो तिहाई बहुमत से पास हो गया है। इस पर हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह बहुत अच्छा कदम है। हरियाणा में पंचायती राज में इस अमेंडमेंट को लाने का काम किया।  अब विधानसभा, लोकसभा में भी यह चीज आए। यह केंद्र सरकार की ओर से बड़ा कदम उठाया गया है। इसके लिए मैं प्रधानमंत्री को बधाई देता हूं। उन्होंने देश की महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए इतना बड़ा कदम पार्लियामेंट में रखा है। इसपर पिछले दो दशक से निरंतर चर्चा चल रही थी। यह कानून जल्द लागू हो यही हमारी उम्मीद है।

SC-ST कमीशन ने रोहतक एसपी को पंचकूला किया तलब, नहीं पहुंचने पर होगी कार्रवाई

हरियाणा अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति कमीशन के अध्यक्ष डॉ रविंद्र बलियाला कमीशन के सदस्यों के साथ आज रोहतक सर्किट हाउस पहुंचे, जहां उन्होंने अनुसूचित जाति और जनजाति के लगभग 50 लोगों द्वारा दी गई शिकायतों को सुना। 

अश्लील वीडियो वायरल मामला: बेटियों को बदनाम करने की हो रही साजिश...साक्षी मलिक ने लगाए आरोप

पहलवान साक्षी मलिक ने मंगलवार देर शाम इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो अपलोड कर जींद की अंतरराष्ट्रीय पहलवान का समर्थन किया और भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर फिर हमला बोला। साक्षी मलिक ने कहा कि हमने आंदोलन बहन-बेटियों को न्याय दिलाने के लिए शुरू किया था...

 

 

डॉ अशोक तंवर ने दिल्ली के स्कूलों व मोहल्ला क्लीनिकों का किया निरीक्षण, कहा - हरियाणा में दम तोड़ रही शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था

आम आदमी पार्टी के चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष डॉ अशोक तंवर ने बुधवार को दिल्ली के सरकारी स्कूलों और मोहल्ला क्लीनिकों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि अभी तक तो हमने सुना था कि दिल्ली सरकार के सरकारी स्कूल प्राइवेट स्कूलों से भी बेहतर हैं, लेकिन आज पहली बार आकर दिल्ली के स्कूलों को देखा है। 

रंगदारों के आतंक से परेशान मालिकों ने एक सप्ताह से बंद की है फैक्ट्री, भुखमरी की कगार पर पहुंचे प्रवासी मजदूर

क्षेत्र के बरसत गांव में फैक्टरी मालिकों ने एक व्यक्ति पर फिरौती मांगने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। जिसके चलते फैक्टरी मालिकों ने लगभग एक सप्ताह से अपनी फैक्ट्रियों को बंद किया हुआ है।

FMDA के लिए 878.23 करोड़ का बजट स्वीकृत करने मंत्री मूलचंद ने सीएम का जताया आभार

हरियाणा फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण (एफएमडीए) को वर्ष 2023-24 के लिए मुख्यमंत्री ने 878.23 करोड़ रुपए का बजट मंजूर किया है। इस पर परिवहन मंत्री मूल चंद शर्मा ने मुख्य मनोहर लाल का धन्यवाद दिया है। 

अनिल विज ने नारी शक्ति वंदन अधिनियम के संबंध में कांग्रेस के नेताओं पर कसा तंज, ट्वीट कर कही ये बात

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने आज नारी शक्ति वंदन अधिनियम के संबंध में कांग्रेस के नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि "कांग्रेस ने देश पर 49 वर्ष तक राज किया अपने राज में यह पूरा क्यों नहीं किया"। 

 

 

हरियाणा: बजरंग ने स्वीकारी विशाल पहलवान की चुनौती, एशियन गेम्स के बाद मैदान में देंगे जवाब

ओलिम्पिक पदक विजेता पहलवान बजरंग पूनिया ने उस चैलेंज को मंजूर कर लिया है जिसमें कहा गया था कि यदि वह विशाल पहलवान से जीत गए तो पंचायत उन्हें 27 लाख रुपए, एक कार, एक भैंस देकर सम्मानित करेगी। 

दर्दनाक हादसा: सड़क पार कर रही महिलाओं को ट्रक ने रौंदा, दोनों की मौत

रेवाड़ी जिले में दिल्ली-जयपुर हाइवे पर तेज रफ्तार ट्रक ने दो महिलाओं को कुचल दिया। इस हादसे में दोनों की मौत हो गई है। दोनों महिलाएं एक-दूसरी का हाथ पकड़कर हाईवे क्रॉस कर रही थी। पुलिस दोनों के शव का पोस्टमॉर्टम कराने की कार्रवाई में जुटी है।

हरियाणा एनसीबी की बड़ी कार्रवाई: दो राज्यों का वांछित तस्कर, महिला सहित ट्रेन से गिरफ्तार

प्रदेश में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (हरियाणा एनसीबी) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो राज्यों में वांछित नशा तस्कर को एक महिला सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

तेज रफ्तार के कहर ने छीन ली परिवार की खुशियां, अनियंत्रित बस ने पिता-पुत्र को रौंदकर उतारा मौत के घाट, एक बेटा घायल

जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। जहां एक तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार पिता-पुत्र को रौंदकर मौत के घाट उतार दिया। इस हादसे में एक बेटे की हालत गंभीर है, जिसे फरीदाबाद के बादशाह खान सिविल अस्पताल से दिल्ली के ट्रामा सेंटर में इलाज के लिए रेफर किया गया है। 

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!