Edited By Manisha rana, Updated: 20 Sep, 2023 01:48 PM

रेवाड़ी जिले में दिल्ली-जयपुर हाइवे पर तेज रफ्तार ट्रक ने दो महिलाओं को कुचल दिया। इस हादसे में दोनों की मौत हो गई है। दोनों महिलाएं एक-दूसरी का हाथ पकड़कर हाईवे क्रॉस कर रही थी। पुलिस दोनों के शव का पोस्टमॉर्टम कराने की कार्रवाई में जुटी है। वहीं...
रेवाड़ी : रेवाड़ी जिले में दिल्ली-जयपुर हाइवे पर तेज रफ्तार ट्रक ने दो महिलाओं को कुचल दिया। इस हादसे में दोनों की मौत हो गई है। दोनों महिलाएं एक-दूसरी का हाथ पकड़कर हाईवे क्रॉस कर रही थी। पुलिस दोनों के शव का पोस्टमॉर्टम कराने की कार्रवाई में जुटी है। वहीं फरार ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक यूपी के जिला आगरा के गांव लडवापुरा निवासी मनोज देवी और आगरा के ही गांव उमरेढा निवासी रिंकू देवी दोनों रेवाड़ी जिले के बनीपुर चौक स्थित किराए के कमरे पर परिवार के साथ रहती थी। आगरा के ही गांव छिदामी निवासी दिनेश कुमार भी बनीपुर चौक पर किराए पर रहता है। दोनों महिलाएं बावल की एक कंपनी में बेलदारी का काम करती थी। दिनेश कुमार भी इसी कंपनी में कार्यरत है। दोनों महिलाएं और दिनेश कुमार कंपनी से निकलकर पैदल दिल्ली-जयपुर हाइवे पर पहुंचे थे। इसी दौरान हाईवे को क्रॉस करते वक्त दिल्ली की तरफ से आ रहे ट्रक ने रिंकू देवी और मनोज देवी दोनों को रौंद दिया। उसके बाद रिंकू देवी को पहले बावल और फिर रेवाड़ी स्थित सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां रिंकू ने भी दम तोड़ दिया।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)