दर्दनाक हादसा: काम कर सोए मिस्त्री की जलने से मौत...जलकर हुआ राख

Edited By Isha, Updated: 01 May, 2025 03:16 PM

tragic accident mechanic died of burns while working  bu

जींद के सफीदों रोड स्थित ऑटो मार्केट में बुधवार रात दर्दनाक हादसे में एक मिस्त्री की जलने से मौत हो गई। सिविल लाइन थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है। सफीदों रोड पर जॉइट इंजीनियरिंग कॉलेज से कुछ आगे

जींद: जींद के सफीदों रोड स्थित ऑटो मार्केट में बुधवार रात दर्दनाक हादसे में एक मिस्त्री की जलने से मौत हो गई। सिविल लाइन थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है। सफीदों रोड पर जॉइट इंजीनियरिंग कॉलेज से कुछ आगे बनी ऑटो मार्केट की एक दुकान में काम करने वाला 46 वर्षीय राजेश नामक मिस्त्री बुधवार को दुकान का काम निपटाने के बाद रात को दुकान के ऊपर बने कमरे में जाकर सो गया। सुबह जब दुकान का मालिक ईश्वर मार्केट में पहुंचा और ऊपर कमरे में मिस्त्री को उठाने गया, तो सब कुछ जला हुआ था।

दुकान के ऊपर का पूरा कमरा जलकर राख हो चुका था और उसमें सोए राजेश मिस्त्री की भी जल जाने से मौत हो चुकी थी। दुकान मालिक ईश्वर ने इसकी सूचना तुरंत डायल 112 पर दी। बाद में सिविल लाइन थाना पुलिस को भी इस हादसे की सूचना दी गई। दुकान मालिक ईश्वर के अनुसार मिस्त्री राजेश को वह रात 10: बजे काम निपटाने के बाद दुकान पर छोड़कर चला गया था और राजेश दुकान के ऊपर बने कमरे में जाकर सो गया था।

आग किस कारण से लगी, इसका पता नहीं चल पाया है। इस हादसे में जान गंवाने वाला मिस्त्री राजेश मूल रूप से रोहतक जिले के किलोई गांव का रहने वाला था और पिछले कुछ समय से वह जींद के भिवानी रोड की बूढ़ा बाबा बस्ती में रह रहा था।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

Mumbai Indians

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!