Edited By Manisha rana, Updated: 03 May, 2025 08:04 AM

जिले के गांव गोलागढ़ के नजदीक एक सड़क हादसे में 2 चचेरे भाइयों की मौत हो गई।
भिवानी (सुखबीर) : जिले के गांव गोलागढ़ के नजदीक एक सड़क हादसे में 2 चचेरे भाइयों की मौत हो गई। हादसे में ट्रक ने बाइक पर सवार 2 चचेरे भाइयों को कुचल दिया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों भाई भात भरने की रस्म पूरा कर अपने गांव लौट रहे थे। मगर एकाएक घटी इस घटना से खुशियां मातम में बदल गई हैं।
जिले के गांव कोहाड़ निवासी राकेश ने जुई कला थाना पुलिस को बताया कि उसके बड़े भाई सतीश व बचेरे भाई रिंकू रिश्तेदारी में राजस्थान के डिडवाना के पास शादी में भात लेकर 30 अप्रैल को बाइक पर लोहारू रेलवे स्टेशन तक गए थे।
ट्रक चालक ने बाइक को पीछे से मारी टक्कर
वहां से आगे वे ट्रेन में गए थे। मगर वीरवार देर रात वहां से लौटते समय गांय गोलागढ़ से करीब 700-800 मीटर दूर पहुंचे तो वहां से जा रहे एक तूड़े से भरे ट्रक चालक ने लापरवाही करते हुए बाइक को पीछे से टक्कर मार दी जिससे रिंकू और सतीश ट्रक के टायर के नीचे कुचले गए जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। चालक ट्रक छोड़कर मौके से भाग गया। पुलिस ने सिविल अस्पताल में शवों का पोस्टमार्टम करवा परिजनों के हवाले कर दिए। शिकायत के आधार पर ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)