SC-ST कमीशन ने रोहतक एसपी को पंचकूला किया तलब, नहीं पहुंचने पर होगी कार्रवाई

Edited By Saurabh Pal, Updated: 20 Sep, 2023 09:03 PM

sc st commission summons rohtak sp to panchkula

हरियाणा अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति कमीशन के अध्यक्ष डॉ रविंद्र बलियाला कमीशन के सदस्यों के साथ आज रोहतक सर्किट हाउस पहुंचे, जहां उन्होंने अनुसूचित जाति और जनजाति के लगभग 50 लोगों द्वारा दी गई शिकायतों को सुना। डॉ रवींद्र ने बताया कि जनवरी 2023...

रोहतक(दीपक भारद्वाज): हरियाणा अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति कमीशन के अध्यक्ष डॉ रविंद्र बलियाला कमीशन के सदस्यों के साथ आज रोहतक सर्किट हाउस पहुंचे, जहां उन्होंने अनुसूचित जाति और जनजाति के लगभग 50 लोगों द्वारा दी गई शिकायतों को सुना। डॉ रवींद्र ने बताया कि जनवरी 2023 में कमीशन के गठन के बाद कमीशन  प्रदेश भर से लगभग 400 शिकायतों का निपटारा कर चुका है। कमीशन जिला स्तर पर जाकर खुद लोगों की शिकायतों का निपटारा कर रहा है, ताकि लोगों का समय और खर्चा बचाया जा सके। इसी कड़ी में आज रोहतक पहुंचे कमीशन ने रोहतक पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा दिया। जिसके चलते एसपी रोहतक हिमांशु गर्ग को पंचकूला तलब किया गया है।

हरियाणा सरकार द्वारा अनुसूचित जाति और जनजाति के लोगों के लिए चलाई जा रही लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाने का भी काम कर रहा है। शिकायतों की सुनवाई के बाद कमीशन के अध्यक्ष डॉ रविंद्र बलियाला ने पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

PunjabKesari

हरियाणा प्रदेश अनुसूचित जाति और जनजाति  कमीशन ने काम करना शुरू कर दिया है। यह जानकारी कमीशन के अध्यक्ष डॉ रविंद्र बलियाला ने आज रोहतक स्थित सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए दी। उन्होंने बताया कि अब तक कमीशन प्रदेश भर  से लगभग 400 एससी एसटी के लोगों द्वारा की गई शिकायतों का निपटारा कर चुका है। अध्यक्ष ने रोहतक पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए एतराज जताया है, जिसमें उन्होंने कहा कि कई शिकायतकर्ताओं और आरोपियों को बुलाया ही नहीं गया और खुद एसपी भी कमीशन की बैठक में शामिल नहीं हुए। इसलिए उन्हें कमीशन के ऑफिस पंचकूला में तलब किया गया है, अगर वह वहां भी नहीं पहुंचते हैं तो उनके खिलाफ एससी-एसटी कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी।

रोहतक में लगभग 50 शिकायतकर्ताओं की शिकायतों पर सुनवाई की गई। कमीशन के अध्यक्ष डॉ रवींद्र ने बताया कि कमीशन खुद जिला स्तर पर जाकर लोगों की शिकायतों की सुनवाई कर रहा है। ताकि लोगों को चंडीगढ़ के चक्कर न लगाने पड़े और उनका समय और पैसा भी बचाया  जा सके। सुनवाई के दौरान शिकायतकर्ता और आरोपी पक्ष दोनों को बुलाया जाता है। यह भी ध्यान रखा जाता है कि कोई शिकायतकर्ता एससी-एसटी एक्ट का दुरुपयोग तो नहीं कर रहा है। कमीशन समाज में सामाजिक सौहार्द बनाए रखने पर भी पूरा ध्यान देता है। सरकार द्वारा हरियाणा में एससी एसटी समाज के लोगों के लिए चलाई जा रही लोक कल्याणकारी योजनाओं को जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने के लिए भी कम कर रहा है।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!