Sirsa: 26 अप्रैल को साइक्लोथॉन यात्रा पहुंचेगी सिरसा, इन रूटों से होगी एंट्री

Edited By Deepak Kumar, Updated: 25 Apr, 2025 07:55 PM

cyclothon yatra will reach sirsa on 26th april

हरियाणा के हिसार जिले से इस यात्रा का आगाज हुआ था और यह यात्रा 5 अप्रैल से हरियाणा के विभिन्न जिलों की यात्रा कर चुकी है। हरियाणा के सभी जिलों में खुद सीएम नायब सिंह सैनी इस यात्रा के जरिए दौरा कर रहे है और युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए अपील भी...

सिरसा (सतनाम सिंह) : हरियाणा प्रदेश की सरकार अब नशे के खात्मे के लिए संकल्प ले चुकी है। इसी कड़ी में हरियाणा के सभी जिलों में नशे के खात्मे के मकसद से साइक्लोथॉन यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इस यात्रा का आयोजन प्रदेश के मुखिया यानि सीएम नायब सिंह सैनी खुद कर रहे है। हरियाणा के हिसार जिले से इस यात्रा का आगाज हुआ था और यह यात्रा 5 अप्रैल से हरियाणा के विभिन्न जिलों की यात्रा कर चुकी है। 

हरियाणा के सभी जिलों में खुद सीएम नायब सिंह सैनी इस यात्रा के जरिए दौरा कर रहे है और युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए अपील भी कर रहे है। 22 दिन तक चलने वाली यह यात्रा अगले दो  दिनों में अपनी यात्रा पूरी कर लेगी और 27 अप्रैल को हरियाणा के आखिरी में बसे सिरसा जिला में इस यात्रा का प्रवेश होगा और डबवाली में इस यात्रा का समापन होगा। यात्रा को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। सिरसा के डीसी शांतनु शर्मा , सीटीएम यश मलिक , एसडीएम राजेंद्र कुमार सहित तमाम जिले के अधिकारी यात्रा को लेकर अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दे रहे है। 

 मीडिया से बातचीत करते हुए सिरसा के अतिरिक्त उपायुक्त लक्षित सरीन ने बताया कि सरकार की और से साइक्लोथॉन यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। यह साइक्लोथॉन प्रदेश के हर जिले से होते हुए आगामी 26 अप्रैल को सिरसा जिला में प्रवेश करेगी तथा 27 अप्रैल को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी इस यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे गांव के युवाओं को इस साइकिल यात्रा में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करें और नशे के खिलाफ मुहिम का हिस्सा बनने के लिए हरियाणा उदय पोर्टल पर पंजीकरण करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित यह साइकिल यात्रा आगामी 26 अप्रैल को सिरसा जिला में प्रवेश करेगी, जिसका भव्य स्वागत किया जाएगा। इसलिए सभी विभाग तय समय में अपनी तैयारियां पूर्ण करें।

बैठक में साइक्लोथॉन के रुट पर यातायात व्यवस्था, विश्राम स्थलों पर सुविधाएं, एंबुलेंस सुविधा, पीने के पानी की व्यवस्था व अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं की समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे आपसी समन्वय से कार्य करें ताकि प्रतिभागियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि यात्रा में भाग लेने वाले विजेताओं को सम्मानित भी किया जाएगा और उन्हें कॅश अमाउंट देकर सम्मानित भी किया जाएगा। 

इन रास्तों से गुजरेगी साइक्लोथॉन यात्रा

 बता दे कि यह यात्रा 26 अप्रैल को डिंग से शुरू होगी और हिसार रोड से सिरसा में एंट्री करेगी। इसके बाद गांव पतली डाबर के बस स्टैंड , डिंग मोड़ मैन रोड , मौजूखेड़ा गांव के बस स्टैंड , गांव जोधकां के बस स्टैंड , गांव भावदीन , गांव संगर सरिश्ता , ढाणी रामपुरा , गांव सुचान के बस स्टैंड , गांव कोटली के बस स्टैंड , गांव बाजेकां , दिल्ली पुल , ग्रीन बेल्ट सेक्टर 19 , सेक्टर 19 और 20 इनर रोड , अजय विहार मोड़ , महिला थाना , सदर थाना , दक्ष प्रजापति चौक , यूथ हॉस्टल , शहीद भगत सिंह स्टेडियम में समापन होगा। इसके बाद 27 अप्रैल को भगत सिंह स्टेडियम से यात्रा की शुरुआत होगी। इसके बाद बाबा भूमण शाह चौक , टी पॉइंट बस स्टैंड , अंबेडकर चौक , लाल बत्ती चौक , सांगवान चौक , अरोड़वंश चौक , एयर फाॅर्स स्टेशन तक यात्रा पहुंचेगी। खैरेकां, पंजुआना, साहुवाला प्रथम, छतरियां बड़ागुढ़ा, दौलतपुर खेड़ा, लकड़ावाली, ख्योंवाली, ओढ़ां डबवाली में यात्रा का समापन होगा।  

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!