Edited By Mohammad Kumail, Updated: 20 Sep, 2023 07:42 PM

क्षेत्र के बरसत गांव में फैक्टरी मालिकों ने एक व्यक्ति पर फिरौती मांगने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। जिसके चलते फैक्टरी मालिकों ने लगभग एक सप्ताह से अपनी फैक्ट्रियों को बंद किया हुआ है। परेशानी लेबर के लिए खड़ी हो गई...
घरौंडा (विवेक राणा) : क्षेत्र के बरसत गांव में फैक्टरी मालिकों ने एक व्यक्ति पर फिरौती मांगने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। जिसके चलते फैक्टरी मालिकों ने लगभग एक सप्ताह से अपनी फैक्ट्रियों को बंद किया हुआ है। परेशानी लेबर के लिए खड़ी हो गई। काम बंद होने के कारण प्रवासी मजदूर भी फैक्ट्रियों को खोले जाने की मांग कर रहे हैं। धमकी देने वाले आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर फैक्टरी मालिक घरौंडा के एसडीएम कार्यालय पहुंचे और उनके साथ ही हजारों की संख्या में लेबर भी पहुंच गए। लेबर्स का कहना है कि फैक्टरी मालिकों को धमकी मिलने के बाद ही काम बंद हुआ है। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि काम शुरू हो सके और उनको रोजगार मिल सके, अन्यथा वे भूखे ही मर जाएंगे।
दरअसल यह पूरा मामला फैक्ट्रियों से टैंकरों द्वारा निकलने वाले केमिकल युक्त पानी से जुड़ा हुआ है। ग्रामीणों का आरोप है कि फैक्ट्रियों का केमिकल युक्त पानी खेतों और सडक़ों पर डाल दिया जाता है। जिससे खेतों को नुकसान होता है और वातावरण भी दूषित होता है। बीते दिनों ग्रामीणों ने ट्रैक्टर-टैंकरों को पकड़ा भी था और पुलिस से कार्रवाई की मांग की थी। इसी संदर्भ में एसडीएम ने हाल ही में फैक्टरी संचालकों की एसोसिएशन के साथ एसडीएम कार्यालय में मीटिंग भी की थी और सख्त निर्देश भी जारी किए थे कि कोई भी फैक्टरी अपना वेस्ट वाटर टैंकरो से बाहर नहीं निकालेगी। फैक्ट्रियों को अपने सीईटीपी प्लांट का इस्तेमाल करना होगा। जिस पर एसोसिएशन ने भी आश्वासन दिया था, लेकिन उसके बाद फिर टैंकर फैक्ट्रियों से बाहर निकले और कुछ ग्रामीणों ने टैंकरों को पकड़ लिया था और मामला प्रशासन के संज्ञान में आ गया था।
अब फैक्टरी मालिक एक व्यक्ति पर आरोप लगा रहे हैं कि वह कुछ ग्रामीणों के साथ मिलकर टैंकरों को पकड़वाता है और वह फैक्ट्रियों के टैंकरों को न पकड़वाए, इसके लिए लाखों रुपए की फिरौती मांग रहा है। फिरौती न देने पर जान से मारने की धमकी भी दे रहा है। आज फैक्टरी मालिकों ने एसडीएम अदिति के साथ मुलाकात की और एक लिखित शिकायत आरोपी के खिलाफ दी। जिस पर एसडीएम ने कार्रवाई का आश्वासन दिया। एसडीएम ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि फैक्टरी मालिकों की शिकायत पर कार्रवाई की जाएगी, लेकिन फैक्टरी मालिकों को भी नियमों के अनुसार ही काम करना होगा।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)