Edited By Manisha rana, Updated: 20 Sep, 2023 11:26 AM

पहलवान साक्षी मलिक ने मंगलवार देर शाम इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो अपलोड कर जींद की अंतरराष्ट्रीय पहलवान का समर्थन किया और भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर फिर हमला बोला। साक्षी मलिक ने कहा कि हमने आंदोलन बहन-बेटियों को न्याय...
रोहतक : पहलवान साक्षी मलिक ने मंगलवार देर शाम इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो अपलोड कर जींद की अंतरराष्ट्रीय पहलवान का समर्थन किया और भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर फिर हमला बोला। साक्षी मलिक ने कहा कि हमने आंदोलन बहन-बेटियों को न्याय दिलाने के लिए शुरू किया था और जब से ये आंदोलन शुरू किया है, तबसे आरोपी बृजभूषण के पक्ष के लोग लगातार किसान बिरादरी और हरियाणा की बेटियों को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं।
साक्षी ने वीडियो जारी कर कहा कि कुछ दिनों पहले मेरे बारे में भी आरोपी के साथ समझौता करने की अफवाह उड़ाई जा रही थी और उसी आरोपी पक्ष की आईटी सेल जींद की एक अंतरराष्ट्रीय पहलवान का बताते हुए एक अश्लील वीडियो जारी कर उसे बदनाम करने की साजिश कर रही है जो कि गलत है, उस वीडियो का अंतरराष्ट्रीय पहलवान से कोई संबंध नहीं है। पहलवान के नाम से जो वीडियो वायरल किया गया है, उसमें जो लड़की है वह हिमाचल की है। हमने जो लड़ाई शुरू की थी वो न्याय के लिए थी और आरोपी के पक्ष के लोग चाहे जितना भी बदनाम करने की कोशिश कर लें, जब तब हमें न्याय नहीं मिल जाता, हमारी लड़ाई जारी रहेगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)